फोटोग्राफर्स के कपड़ों को लेकर जया बच्चन के कमेंट पर भड़के पैपराजी, कहा- 'हमें पर्सनली बहुत बुरा लगा'

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jan, 2026 02:28 PM

paparazzi angered by jaya bachchan comments about photographers clothing

एक्ट्रेस जया बच्चन पिछले साल पैपराजी पर किए अपमानजनक बयान को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। उनके बयान की खूब आलोचना हुई। हालांकि,  इस साल भी उनके इस बयान की चर्चा हो रही है और इसके लिए उन्हें अभी तक ट्रोल किया जा रहा है। अब हाल ही में मशहूर पैपराजी...

मुंबई. एक्ट्रेस जया बच्चन पिछले साल पैपराजी पर किए अपमानजनक बयान को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। उनके बयान की खूब आलोचना हुई। हालांकि,  इस साल भी उनके इस बयान की चर्चा हो रही है और इसके लिए उन्हें अभी तक ट्रोल किया जा रहा है। अब हाल ही में मशहूर पैपराजी वरिंदर चावला ने जया बच्चन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्हें पर्सनली एक्ट्रेस की बातें पसंद नहीं आईं।

जया बच्चन की पैपराजी को लेकर की गई गंदे कपड़ों वाली टिप्पणी से पत्रकार वर्ग को काफी ठेस पहुंची थी। हालांकि, पत्रकार ही नहीं, कई सेलेब्स भी जया के कमेंट की निंदा करते नजर आए थे। वहीं, हाल ही में वरिंदर चावला ने सिद्धार्थ कन्नन से बात में कहा, 'मेरे कर्मचारियों के बारे में उनकी टिप्पणियों से हमें पर्सनली बहुत बुरा लगा। हम सभी को दुख हुआ। अपनी बात कहने के कई तरीके होते हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं था। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्टर्स ने मीडिया के साथ सीमाएं तय की हैं, उन्होंने कहा, 'आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, इन सभी ने पैपराजी को चाय पर बुलाया और हमसे विनम्रता से रिक्वेस्ट की कि हम उनके बच्चों की तस्वीरें न लें। आज तक, हमने उस रिक्वेस्ट का सम्मान किया है और उनके बच्चों की कभी तस्वीरें नहीं लीं।

PunjabKesari


कैमरामैन के कपड़ों पर जया के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'जया जी के घर में कई स्टाफ मेंबर होंगे जो यूनिफॉर्म पहनते हैं। लेकिन पर्दे के पीछे, कौन जानता है कि उनकी फाइनेंशियल हालत या पर्सनल परेशानियां क्या हैं? उनके कमेंट्स सिर्फ फोटोग्राफर्स को ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में काम करने वाले हर किसी को प्रभावित करते हैं, जिसमें स्पॉट बॉय भी शामिल हैं। यह दिखाता है कि वह आम आदमी को कैसे देखती हैं।


सिर्फ फोटोग्राफर वरिंदर चावला ही नहीं, बल्कि कई फोटोग्राफर्स ने इस बारे में बात की कि अगर जया जी नहीं चाहतीं कि हम उनकी तस्वीरें खींचें, तो शायद हमें यह पूरी तरह बंद कर देना चाहिए। बॉयकॉट के तौर पर नहीं, बल्कि बस उन्हें प्यार से बताकर कि हम अब उनकी तस्वीरें नहीं खींचेंगे। हमारे लड़कों ने कभी उनके साथ बदतमीजी नहीं की। वे हमेशा उन्हें इज्जत से 'जया जी' कहकर बुलाते हैं। भगवान जाने वह हर समय इतनी परेशान क्यों दिखती हैं।
इवेंट्स में सेलेब्स के लिए पैपराजी को इग्नोर करने के आसान ऑप्शन के बारे में बात करते हुए, पैपराजो ने शेयर किया, 'हर इवेंट में दो एंट्री होती हैं, रेड कार्पेट और बैक एंट्री। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी फोटो खींची जाए, तो चुपचाप पीछे के गेट से अंदर आ जाएं। आपकी PR टीम और इवेंट ऑर्गनाइजर आसानी से आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन अगर आप जानबूझकर रेड कार्पेट पर चलते हैं और फिर हंगामा करते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है'।

पैपराजी को लेकर क्या बोलीं थीं जया बच्चन 
बता दें, जया बच्चन ने बरखा दत्त से बात करते हुए कहा था कि ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं, उन्हें लगता है कि सिर्फ इसलिए कि उनके पास मोबाइल फोन है, वे आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। वे जिस तरह के कमेंट्स करते हैं, कहां से आते हैं, किस तरह की शिक्षा है, क्या बैकग्राउंड है? और ये लोग हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे? सिर्फ इसलिए कि वे यूट्यूब या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट अपलोड कर सकते हैं?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!