बेटी के चलते पुष्पा की शूटिंग जल्दी खत्म करना चाहते थे Allu Arjun, बोले-बड़ी दाढ़ी के कारण वो मेरे पास नही आती थी

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2024 01:04 PM

allu arjun wanted to finish shooting of pushpa early because of his daughter

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द राइज ने 2021 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। यह फिल्म साउथ के साथ-साथ हिंदी दर्शकों को भी खूब पसंद आई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके दूसरे पार्ट पुष्पा 2 की घोषणा की गई थी, जो अब...

 

मुंबई. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द राइज ने 2021 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। यह फिल्म साउथ के साथ-साथ हिंदी दर्शकों को भी खूब पसंद आई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके दूसरे पार्ट पुष्पा 2 की घोषणा की गई थी, जो अब रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसी बीच इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे अल्लू अर्जुन ने मीडिया के साथ अपने शूटिंग के पांच साल के सफर के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के बारे में भी इमोशनल बातें भी शेयर की और बताया कि उनकी बेटी उनके पास नहीं आती थी। इसके साथ ही एक्टर ने इसकी वजह भी बताई।

 


अल्लू अर्जुन ने कहा, "मैंने पहले और दूसरे पार्ट को मिलाकर लगभग पांच साल तक शूट किया है। मैं इस फिल्म के खत्म होने का वेट कर रहा था, क्योंकि मुझे शेविंग करवानी थी। मेरी बेटी मेरे पास नहीं आती थी, क्योंकि मैं उसे किस नहीं दे सकता था। मेरी दाढ़ी बड़ी थी। मैंने पिछले 3-4 सालों से अपनी बेटी को ढंग से प्यारी सी किस्सी नहीं ही है"।  

PunjabKesari

 

 बता दें, पुष्पा 2ः द रूल को लेकर दुनियाभर में लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। कई दिनों पहले से ही दुनियाभर में पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी, लेकिन अब फिल्म के बज को देखते हुए रिलीज से पांच दिन पहले मूवी की देश में भी टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!