Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2025 04:46 PM
बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा अब सबकी चहेती बन गई है।हर कोई उससे बातें करना चाहता है और प्यारी सी राहा के चेहरे के दीदार करना चाहता है लेकिन अब शायद ये संभव नहीं हो सकेगा। दरअसल, आलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह अब अपनी बेटी...
मुंबई: बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा अब सबकी चहेती बन गई है।हर कोई उससे बातें करना चाहता है और प्यारी सी राहा के चेहरे के दीदार करना चाहता है लेकिन अब शायद ये संभव नहीं हो सकेगा। दरअसल, आलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह अब अपनी बेटी का चेहरा कहीं नहीं दिखाएंगी। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। वह खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां में नजर आएंगे। अब इसका एक पूरा ट्रेलर भी रिलीज किया गया है जिससे कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरें
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम से हटाईं राहा की तस्वीरें, अब नहीं होंगे नीली आंखों और क्यूट चेहरे वाली कपूर खानदान की लाडली के दीदार
बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा अब सबकी चहेती बन गई है। उनका गोलू मोलू सा चेहरा और नीली आंखें हर किसी के जहन में बसी हैं। हर कोई उससे बातें करना चाहता है और प्यारी सी राहा के चेहरे के दीदार करना चाहता है लेकिन अब शायद ये संभव नहीं हो सकेगा। दरअसल, आलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह अब अपनी बेटी का चेहरा कहीं नहीं दिखाएंगी। जी हां, आलिया ने तो इंस्टाग्राम से भी उसकी सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं, जिसमें उसका चेहरा दिख रहा था। एक्ट्रेस के इंस्टा पर राहा की वहीं तस्वीरें हैं जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रही हैं।
सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर दिया सख्त बयान, बोली- मुझे और गोविंदा को...
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जब से गोविंदा के वकील ने यह खुलासा किया कि सुनीता ने 6 महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, तब से फैंस काफी हैरान हो गए हैं। हालांकि, सुनीता आहूजा के हाल के बयान से फैंस को थोड़ी राहत मिली है। उन्होंने साफ किया कि गोविंदा और सुनीता के बीच सब कुछ ठीक है। सुनीता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस मामले पर अपनी बात रखी है।
Nadaaniyan Trailer Out:इब्राहिम अली खान-खुशी कपूर की प्यार में छोटी-मोटी 'नादानियां', क्या मिटेंगी दूरियां या टूटेंगे दिल?
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। वह खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां में नजर आएंगे। अब इसका एक पूरा ट्रेलर भी रिलीज किया गया है जिससे कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्रेलर की शुरुआत में हमें (इब्राहिम अली खान) के किरदार अर्जुन मेहता के बारे में बताया जाता है जो एक लॉ कॉलेज में जाना चाहता है। उसे यकीन है कि वो उस कॉलेज में स्विमिंग के जरिए एडमिशन ले पाएगा।
नो मेकअप लुक, व्हाइट टी-शर्ट और शाॅर्ट्स... प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट हुईं Mom To Be कियारा आडवाणी
बी-टाउन की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। वहीं गुड न्यूज देने के बाद एक्ट्रेस काम पर भी लौट आई हैं। प्रेग्नेंसी में भी कियारा अपनी शूटिंग जारी रखे हुए हैं। उन्होंने मुंबई में अंधेरी में स्पाॅट किया गया।
आशुतोष गोवारिकर ने PM नरेंद्र मोदी को दिया बेटे कोणार्क की शादी का न्यौता, वायरल हुईं तस्वीरें
फिल्ममेकर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर अपने बेटे कोणार्क गोवारिकर जल्द ही अपनी सपनों की राजकुमारी संग शादी रचाने वाले हैं। ऐसे में आशुतोष ने अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया।वे पूरी फैमिली के साथ पीएम मोदी को बेटे की शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
वरमाला होते ही पति संग प्राजक्ता कोली का लिपलाॅक,वायरल वीडियो में देखें ब्राइडल एंट्री से लेकर फेरे
एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी अपने प्यार वृषांक खनाल संग सात फेरे लिए थे। कपल की शादी के तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब प्राजक्ता कोली ने अपनी शादी का नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी ब्राइडल एंट्री से लेकर वरमाला की झलक देखने को मिल रही है। वीडियो की शुरुआत प्राजक्ता कोली के ब्राइडल एंट्री से होती है। दूल्हे राजा उन्हें देखकर फ्लाइंग किस करने लगते हैं। वहीं प्राजक्ता भी उनकी तरफ बढ़ते हुए हाथों से इशारे करते हुए उन्हें बुलाती नजर आती हैं।
'पुराना सपना पूरा हो रहा है...'Raunak-e-Ramadan' लेकर आ रही रहैं फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान,रमजान के पाक महीने में होगा शुरू
सना खान साल 2020 में ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी हैं। उन्होंने इस्लाम के लिए फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई थ हालांकि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर इस्लाम से जुड़ी अच्छी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती हैं। मुसलमानों का पाक महीना रमजान अब शुरू होने जा रहा है और ऐसे में सना खान एक खास शो लेकर आ रही हैं। सना ने खुद सोशल मीडिया पर अपने नए शो की अनाउंसमेंट की।
अप्रैल में अथिया शेट्टी के घर गूंजगी किलाकरी, पिता सुनील शेट्टी बोले-'खाने के टेबल पर होती हैं बस नाती-नातिन की बातें'
मूल से ज़्यादा ब्याज़ प्यारा होता है' एक कहावत है। इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति को अपनी संतान से ज़्यादा संतान की संतान प्यारी लगती है यानी, बेटे/ बेटी का बेटा (पोता/नाती) या बेटी (पोती/नातिन) दादा-दादी और नाना नानी के लिए ज़्यादा प्यारे होते हैं। ऐसा ही कुछ हाल एक्टर सुनील शेट्टी का भी है। सुनील शेट्टी अपने पहले नाती/नातिन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। चंदा कोचर के साथ उनके पॉडकास्ट पर एक बातचीत में, सुनील ने शेयर किया कि दोनों अप्रैल 2025 में अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
कैंसर से लड़ रहीं हिना खान को आया इंडिया के OG सुपरमैन का वीडयो काॅल, खुशी से झूमी एक्ट्रेस
हिना खान ने 2024 में ब्रेस्ट कैंसर की खबर दी थी जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। खुद एक्ट्रेस भी इससे टूट गई थीं, पर उन्होंने खुद को किसी तरह संभाले रखा। अब हिना हंसते-हंसते कैंसर की लड़ाई लड़ी। आखिरकार अब उनकी कीमो और सर्जरी पूरी हो चुकी है। लेकिन हिना का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब 'ही मैन' धर्मेंद्र ने उन्हें वीडियो कॉल किया। ये पल हिना के लिए बेहद ही भावुक था। क्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेंद्र के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें धर्मेंद्र हंसते हुए हिना से बात करते दिखे।
BB 18 के घर में डर का साया! आवाजें गूंजती थी वहां..ईशा सिंह को महसूस हुई एनर्जी
टीवी की फेमस एक्ट्रेस ईशा सिंह 'बिग बॉस 18' खत्म होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक पॉडकास्ट में पहुंची थी। जहां उन्होंने बिग बॉस हाउस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि उन्हें वहां एक अलग एनर्जी और कुछ आवाजें भी सुनाई देती थी।