अप्रैल में अथिया शेट्टी के घर गूंजगी किलाकरी, पिता सुनील शेट्टी बोले-खाने के टेबल पर होती हैं बस नाती-नातिन की बातें

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2025 01:49 PM

suniel shetty reveals kl rahul athiya shetty first child will arrive on april

'मूल से ज़्यादा ब्याज़ प्यारा होता है' एक कहावत है। इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति को अपनी संतान से ज़्यादा संतान की संतान प्यारी लगती है यानी, बेटे/ बेटी का बेटा (पोता/नाती) या बेटी (पोती/नातिन) दादा-दादी और नाना नानी के लिए ज़्यादा प्यारे होते हैं।...

मुंबई: 'मूल से ज़्यादा ब्याज़ प्यारा होता है' एक कहावत है। इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति को अपनी संतान से ज़्यादा संतान की संतान प्यारी लगती है यानी, बेटे/ बेटी का बेटा (पोता/नाती) या बेटी (पोती/नातिन) दादा-दादी और नाना नानी के लिए ज़्यादा प्यारे होते हैं।

PunjabKesari

ऐसा ही कुछ हाल एक्टर सुनील शेट्टी का भी है। सुनील शेट्टी अपने पहले नाती/नातिन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। चंदा कोचर के साथ उनके पॉडकास्ट पर एक बातचीत में, सुनील ने शेयर किया कि दोनों अप्रैल 2025 में अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

PunjabKesari

शेट्टी परिवार के खाने की टेबल पर बातचीत के बारे में पूछे जाने पर, सुनील ने खुलासा किया कि अब वे जिस बात पर चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा- 'अभी, शायद ग्रैंड चाइल्ड। कोई और बातचीत नहीं है,और हम कोई और बातचीत नहीं चाहते हैं। हम अप्रैल में उसके होने का इंतजार कर रहे हैं।' 

PunjabKesari

सुनील ने कहा, 'मुझे हमेशा लगता था कि माना (सुनील की पत्नी) गर्भवती होने पर सबसे सुंदर दिखती थी। मैं अथिया को देखता हूं और वह सबसे सुंदर दिख रही है।सबकुछ बच्चे के इर्द-गिर्द घूमता है। चाहे वह लड़का हो या लड़की, कुछ भी मायने नहीं रखता।' अथिया ने लंबे समय तक रिलेशनशिप के बाद जनवरी 2023 में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी की। वहीं शादी के 2 साल बाद कपल मम्मी-पापा बनने जा रहा है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!