आलिया भट्ट ने मां और बहन संग मनाया नानी का 96वां बर्थडे,  Granny संग पोज देती दिखीं भट्ट सिस्टर्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Feb, 2025 11:03 AM

alia bhatt joins mom soni razdan sister shaheen for grandmother 96th birthday

बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक फैमिली पर्सन भी हैं। उन्हें अक्सर काम से ब्रेक लेकर पति रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर और फैमिली के साथ वक्त बिताते देखा गया है। हाल ही में आलिया ने अपने काम से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ मिलकर नानी का बर्थडे...


मुंबई:बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक फैमिली पर्सन भी हैं। उन्हें अक्सर काम से ब्रेक लेकर पति रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर और फैमिली के साथ वक्त बिताते देखा गया है। हाल ही में आलिया ने  अपने काम से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ मिलकर नानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari

 

आलिया की दिवंगत नानी गर्ट्रूड होल्जर का 96वां  बर्थडे था। ऐसे में आलिया ने मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ मनाया। सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर गर्ट्रूड होल्जर की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। साथ ही उन्होंने इसके साथ एक दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा। पहली तस्वीर में आलिया की ग्रेनी बिकिनी में दिख रही है।

PunjabKesari

 

वहीं एक तस्वीर में  आलिया अपनी दादी को प्यार से गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं जबकि गर्ट्रूड का चेहरा छिपा हुआ है। इस तस्वीर में आलिया की बहन शाहीन भी हैं।

 

PunjabKesari

ये तस्वीर केक की है जिस पर Happy 96th Birthday Mummy लिखा है। सोनी राजदान ने इन तस्वीरों के साथ लिखा "जब हमने मम्मी को याद दिलाया कि आज वह 96 साल की हो गई हैं, तो उनका पहला रिएक्शन था, 'ओह, तो मैं ज्यादा बूढ़ी नहीं हुई!'जन्मदिन मुबारक हो, गॉर्जियस मम्मी। आप यूं ही युवा सोच के साथ लंबी उम्र जिएं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

आलिया भट्ट के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म "अल्फा" में नजर आएंगी। आलिया के अलावा फिल्म में शरवरी वाघ, बॉबी देओल, अनिल कपूर और अशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं। "अल्फा" इस साल 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!