बर्थडे पर पड़ा पहला अस्थमा अटैक,13 की उम्र में पी कोला..इन तस्वीरों में प्रियंका ने दिखाईं 25 साल की जर्नी

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Feb, 2025 11:52 AM

priyanka chopra shares pictures from asthma attack in birthday to movie star

'देसी गर्ल'प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी फोटो लाइब्रेरी से उन्होंने साल 1983 से लेकर 2008 तक की उनकी जिंदगी की झलकियां दिखाईं। इनमें बर्थडे पर...


बर्थडे पर पड़ा पहला अस्थमा अटैक,13 की उम्र में पी कोला..इन तस्वीरों में प्रियंका ने दिखाईं 25 साल की जर्नी 

मुंबई: 'देसी गर्ल'प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी फोटो लाइब्रेरी से उन्होंने साल 1983 से लेकर 2008 तक की उनकी जिंदगी की झलकियां दिखाईं। इनमें बर्थडे पर अस्थमा अटैक से लेकर बरेली में पहले मॉडलिंग शूट तक की झलक है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 15 थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने एक-एक फोटो के साथ ये भी बताया है कि कौन-सी तस्वीर किस साल की है और उसके पीछे की क्या कहानी है। उनके बचपन से लेकर टीनएजर और पहली बंद फिल्म तक, ये अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

ये तस्वीर 1982 की है जब प्रियंका का जन्म हुआ था। वो लिखती हैं, 'जैसा कि मैंने कहा, फैशन पहले। हमेशा से देसी गर्ल रही हूं 1982।

PunjabKesari

ये तस्वीर साल 1983 की है। साल 1982 में प्रियंका का जन्म हुआ था। उन्होंने लिखा, 'फैशन पहले। मां का धूप का चश्मा, पिता की बाइक (मुझे लगता है कि इसका निर्माण राजदूत या जावा से हुआ था)।

PunjabKesari

'ये मेरी जन्मदिन की पार्टी थी, लेकिन मुझे अस्थमा का बुरा दौरा पड़ा। 1987'

PunjabKesari

फैशन ने मेरी मुस्कान चुरा ली। एक और जन्मदिन, एक और साल। 

PunjabKesari
'Camphor अस्पताल मैदान बरेली हालांकि बाल। 1993

PunjabKesari

'मेरी सबसे खुशनुमा जगह। अपने परिवार के साथ यात्रा करते हुए। लेह 1994'

PunjabKesari

'13 साल की उम्र में दुबले-पतले टीनएजर को कोला पीने की अनुमति दी गई! बेशक एक फैंसी गिलास में। इमरजेंसी लाइट पर ध्यान दें? 1995'

PunjabKesari

'बोस्टन, 1997 में आत्मविश्वास में बड़ा सुधार।

PunjabKesari

'90 के दशक की बच्ची। स्टाइलिश 1997'

PunjabKesari

'बरेली में मेरा पहला मॉडलिंग शूट। हेयर और मेकअप मैंने ही किया, 1999'

PunjabKesari

पहला पोर्टफोलियो शॉट। बरेली, 1999।

PunjabKesari

मिस इंडिया का ऑफिशियल पोट्रेट।

PunjabKesari

मिस इंडिया प्रतियोगी। 2000।

PunjabKesari
फिल्मों में छोटे कदम.. मेरी दादी ने अजय देवगन और दिवंगत यूसुफ साहब के साथ 2002 के आसपास एक बंद पड़ी फिल्म 'असर' के मुहूर्त की पेपर क्लिपिंग बचाई थी।

PunjabKesari

 

'दोस्ताना' मियामी की शूटिंग के बाद की शरारतें। 2008। प्रियंका ने आगे लिखा, 'और भी बहुत कुछ हुआ है, लेकिन इसके लिए एक और पोस्ट और शॉट्स के बीच एक और ब्रेक की जरूरत होगी। जल्द ही कुछ और पुरानी।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!