Edited By suman prajapati, Updated: 09 Feb, 2025 11:49 AM
![aamir khan celebrated even after his son junaid s flop film loveyapa](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_48_196980935aamir-ll.jpg)
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में जुनैद दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फिल्म पर्दे पर लोगों का दिल जीतने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई है। बॉक्स-ऑफिस पर...
मुंबई. आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में जुनैद दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फिल्म पर्दे पर लोगों का दिल जीतने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई है। बॉक्स-ऑफिस पर भी यह धीमी चाल चल रही है। इसके बाद भी फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू का जश्न जारी है। फिल्म के बाद आमिर खान ने अपने घर पर पार्टी होस्ट की है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
शनिवार को लवयापा फिल्म की पूरी टीम के लिए एक विशेष दिन था। फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग के बाद कलाकारों और क्रू ने आमिर खान के घर पर एक मिलन समारोह का आनंद लिया। इस वक्त के सामने आए वीडियो में जुनैद खान को अपने पिता के कंधे पर हाथ रखकर लवयापा की टीम के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है। बैकग्राउंड में बोनी कपूर नजर आ रहे हैं। आमिर खान ने डेनिम जींस के साथ सफेद आधी बाजू की शर्ट पहनी है। जबकि जुनैद ऑलिव ग्रीन शर्ट और जींस में हैंडसम लग रहे हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी निर्देशक अद्वैत चंदन एक्टर कुंज आनंद, जेसन थाम और अन्य एक-दूसरे से बातचीत करते हुए मुस्कुरा रहे हैं। एक अन्य वीडियो में आमिर खान को फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है।
इसके अलावा जुनैद की बहन आयरा खान ने भी फिल्म के लिए अपने भाई की तारीफ की है। उन्होंने जुनैद और आमिर के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'बड़े पर्दे पर जुन्नू। यदि आप जुनैद को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, तो आपको एहसास होगा कि वह इस भूमिका को कितना अच्छा एक्टर निभा रहा है। पूरी कास्ट ने बहुत अच्छा काम किया है। वास्तव में छोटी भूमिकाओं से लेकर बड़ी भूमिकाओं तक जुनैद और खुशी कपूर स्क्रीन पर बहुत अच्छे रोने वाले हैं।
बता दें, अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लवयापा 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा कीकू शारदा, ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पार्लिकर, देविशी मंडन, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम भी नजर आए हैं।