Bollywood Top 10: 59 के आमिर खान की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक! तलाक के 2 साल बाद घोड़ी चढ़ेंगे राज बब्बर के बेटे

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Feb, 2025 04:52 PM

read bollywood top 10

मनोरंजन जगत की दुनिया में आज काफी खट्टी मिट्ठी नोक जोझ देखने को मिली। तो आइए इसी कड़ी में जान लेते हैं एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की 10 बड़ी खबरें

मुंबई. मनोरंजन जगत की दुनिया में आज काफी खट्टी मिट्ठी नोक जोझ देखने को मिली। तो आइए इसी कड़ी में जान लेते हैं एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की 10 बड़ी खबरें
 

 

अमृता अरोड़ा ने पति संग मिलकर गोवा में खोला आलीशान रेस्टोरेंट 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भले ही कम फिल्मों में नजर आई हों, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब अमृता एक नई शुरुआत करने जा रही हैं।  उन्होंने अपने पति शकील लदाक संग मिलकर गोवा के अंजुना बीच पर एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम है 'Jolene'। यह रेस्टोरेंट गोवा के सबसे शानदार बीचसाइड रेस्टोरेंट्स में से एक माना जा रहा है, जहां से समुद्र का दृश्य बहुत ही सुंदर दिखाई देता है।


Emily in Paris फेम एक्ट्रेस के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, पति संग सेरोगेसी के जरिए किया बेबी गर्ल का स्वागत

फेमस वेब सीरीज Emily in Paris एक्ट्रेस लिली कॉलिन्स ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। लिली ने अपने निर्देशक पति चार्ली मैकडॉवेल संग सेरोगेसी के जरिए अपनी पहली बच्ची का स्वागत किया है। यह खुशखबरी देते हुए कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी गर्ल की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है और उसका नाम भी रिवील किया है। 

 

लाइव कॉन्सर्ट में उदित नारायण ने महिला फैंस को किया KISS, वीडियो देख भड़के लोग

 बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों के दिलों को छुआ है और आज भी उनके गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं, लेकिन हाल ही में यह सिंगर अपने एक वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, उनके लाइव कंसर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने हिट गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इस वीडियो में वह मंच पर महिला फैंस को अचानक चूम लेते हैं, जिसे देख फैंस का उन पर गुस्सा फूट पड़ा।
 


शेफाली जरीवाला ने किए महाकालेश्वर भोलेनाथ के दर्शन, माथे पर तिलक और हाथ जोड़े शिव भक्ति में रंगी दिखी एक्ट्रेस
 

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। हाल ही वह उज्जैन में महाकालेश्वर भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए। इस यात्रा की तस्वीरें शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
 

Down To Earth: 1600 करोड़ी कंपनी मालकिन ने भरी महफिल में छुए जावेद अख्तर के पैर

बॉलीवुड के मशहूर राइटर जावेद अख्तर की फैन फॉलोइंग सच में किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। उनके शब्दों के जादू की कला की पूरी दुनिया दीवानी है। हाल ही में इस फेमस लेखक के एक 1600 करोड़ की कंपनी की मालिक ने भरी महफिल में पैर छुए। जैसे ही मौके का वीडियो वायरल हुआ तो इसने लोगों का दिल जीत लिया।

 

फीमेल फैंस को KISS करने के विवाद पर उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी
 
 मशहूर गायक उदित नारायण हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। वायरल वीडियो में सिंगर अपनी लेडीज फैंस को होठों पर किस करते नजर आए, जिसे देख लोगों ने बखेड़ा शुरू कर दिया। पब्लिक में फीमेल फैंस को यूं किस करने पर लोग उन्हें खूब ट्रोल करने लगे। इसी बीच अब अब उदित नारायण ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई पेश की है।

 

59 के आमिर खान की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक, बेंगलुरु की मिस्ट्री गर्ल से परिवार को भी मिलवाया !

 

कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। प्यार कभी भी किसी से और कहीं भी हो जाता है। बुढ़ापा, जवानी और बचपन कभी भी। प्यार को बेमौसम की बारिश है। कहीं भी और कभी भी हो जाता है। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें बढ़ी उम्र में उनका प्यार मिला। वहीं अब इस लिस्ट में 90 के दशक में अपनी चार्म से लड़कियों को अपना दीवाना बनाने वाले आमिर खान का नाम शामिल होने वाला है। आमिर की यूं तो शादी हो चुकी है, लेकिन उनका अंत तलाक से ही हुआ। हालांकि, अब खबरें जोरों पर हैं कि आमिर को एक बार फिर से प्यार मिल गया है। जी हां, कहा जा रहा है 59 के आमिर खान की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक दी है।   

 

अल्‍फा मेल फिल्में बीमार बढ़ाती हैं पुरुषों की फैंटेसी..नसीरुद्दीन शाह ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री को फटकारा-'महिलाओं को तुच्छ दिखाना समाज के लिए खतरा'

 

दिग्गज एक्टर  नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं।  नसीरुद्दीन शाह राजनीतिक से लेकर हर सामाजिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं। कई बार तो अपनी इसी बेझिझक राय के कारण वह मुश्किल में भी फंस चुके हैं। अब उन्होंने मेल डॉमिनेंसी वाली फिल्मों की आलोचना की है।  नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की की खराब स्थिति के बारे में बात करने के साथ ही 'मर्दानगी का जश्न मनाने वाली' और 'महिलाओं को तुच्छ दिखाने वाली फिल्मों पर निराशा जाहिर की।

 

साउथ इंडियन ब्राइड के बाद लाल जोड़े में दिखी रफ्तार की दुल्हनिया

 

जाने-माने रैपर रफ्तार तलाक के 5 साल बाद दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं।  रैपर रफ्तार ने  अपनी ही स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा के साथ शादी रचाई ली है। कपल ने 30 जनवरी को  साउथ इंडियन रीति- रिवाजों से शादी की थी जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं 31 जनवरी को कपल ने  सिख वेडिंग भी की। जहां दुल्हनिया की लहंगे में खूबसूरती देखते ही बनी। 

 

 

तलाक के 2 साल बाद घोड़ी चढ़ेंगे राज बब्बर के बेटे, वेलेनटाइन डे पर सपनों की राजकुमारी संग 7 फेरे लेंगे प्रतीक बब्‍बर

 

राज बब्बर के बेटे और  एक्‍टर प्रतीक बब्‍बर तलाक के दो साल बाद फिर से शादी करने जा रहे हैं। प्रतीक बब्‍बर गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंधेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक बब्‍बर 14 फरवरी को प्रिया बनर्जी के साथ घर पर ही शादी करेंगे। यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!