Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 09:24 PM
बी-टाउन इंडस्ट्री से कई बड़ी खबरें सामने आईं। जहां एक तरफ 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। सिर्फ 22 साल की उम्र में अमन जायसवाल ने अंतिम सांस ली। वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान के हमला मामले करीना कपूर खान ने बयान दर्ज...
मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री से कई बड़ी खबरें सामने आईं। जहां एक तरफ 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। सिर्फ 22 साल की उम्र में अमन जायसवाल ने अंतिम सांस ली। वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान के हमला मामले करीना कपूर खान ने बयान दर्ज करवाया जिसमें कई खुलासे हुए। इसके अलावा फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के गाने की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी बाल-बाल बचे। पढ़ें मनोरंजन जगत की टाॅप खबरें...
रोड एक्सीडेंट में गई 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल की जान,ऑडिशन देने जा रहे एक्टर की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर
टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। सिर्फ 22 साल की उम्र में अमन जायसवाल ने अंतिम सांस ली। राइटर धीरज मिश्रा ने इंडिया टुडे डिजीटल को न्यूज कन्फर्म की है। धीरज ने कहा-'अमन ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे। जोगेश्वरी हाइवे पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।'
बालों में गजरा और अनारकली सूट..चौदवीं का चांद बन रणवीर संग दिखीं दीपिका,बेटी दुआ को घर छोड़ कजिन की शादी में पहुंचे 'दीपवीर'
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पावर कपल्स हैं। दोनों जब भी पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट होते हैं कपल गोल्स देने से नहीं चूकते। हालांकि साल 2024 में बेटी दुआ के जन्म के बाद से दोनों कम ही मौकों पर साथ नजर आए। अब बेटी को घर छोड़ कपल ने अपने कजिन की शादी में स्टाइलिश एंट्री लेकर सारी लाइमलाइट चुरी ली। दोनों हाथों में हाथ डालकर वेन्यू पर दिखे जहां उनका रॉयल अंदाज कमाल का लगा। इस तस्वीरों में दीपिका का हाथ थामकर रणवीर उन्हें कार की तरफ ले जाते नजर आए। वुक की बात करें तो दीपिका व्हाइट और पिंक कलर के अनारकली में नजर आईं।
हादसा: 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के सेट पर छत गिरने से घायल हुए अर्जुन-जैकी समेत 6 लोग, क्रू मेंबर को रीढ़ की हड्डी में चोट
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के गाने की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी बाल-बाल बचे। दरअसल, फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का सेट रॉयल पाम्स स्थित इंपीरियल पैलेस में बना हुआ था और वहां छत अचानक ही धड़धड़ाकर नीचे गिर पड़ी। उस वक्त अर्जुन, भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी के अलावा डायरेक्टर मुदस्सर अजीज वहां मौजूद थे हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।
सैफ बीच में आए तो हमलावर जेह... करीना ने पुलिस को दिया बयान, बोलीं-ज्वेलरी को हाथ तक नहीं लगाया पर किए कई वार
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हुए घातक हमले को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट है और पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है। हमलावर अभी पकड़ा नहीं गया है। एक चोर ने 28 टीमों को पिछले 52 घंटों से गच्चा दे रहा है। अब तक इस मामले में 40-50 लोगों को पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने सबसे पहले इस केस में उस रात घर में मौजूद नैनी के बयान दर्ज किए। अब करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है।
ये कैसा सेलिब्रेशन... 'डाकू महाराज' की रिलीज का जश्न मनाने के बालकृष्ण के फैंस ने थिएटर में दे दी बकरे की बलि
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को रिलीज हुई। इस फिल्म का नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस ने जोरदार स्वागत किया। तब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है हालांकि, एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है। पेटा इंडिया ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर तिरुपति पुलिस ने बालकृष्ण के फैन ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल इन्होंने 'डाकू महाराज' की रिलीज का जश्न मनाने के लिए तिरुपति के एक थिएटर में एक बकरे की बलि दे दी।
सैफ अली खान पर हुए हमले के सवाल पर उर्वशी ने फ्लाॅन्ट की थी डायमंड घड़ी, अब एक्ट्रेस ने कई बार मांगी
16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। सैफ का इलाज चल रहा है और अब वो ठीक हैं। इस हमले की जानकारी सामने आते ही सनसनी फैल गई। जहां बॉलीवुड सेलेब्स सैफ का हाल पूछ रहे हैं वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक इमोशनल पोस्ट कर सैफ से माफी मांगी है।
'हे भगवान...सैफ अली खान पर हमला हुआ तो बौखलाई राखी सावंत, सुरक्षा पर कहा-'ये बिल्डिंग वाले क्या करते हैं'
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। ये केस कई सवालों के घरे में है। जहां एक तरफ मुंबई पुलिस 35 टीमें बनाकर हमलावर/चोर की तलाश में जुटी हुई है। 60 घंटे बीत गए हैं पूछताछ चल रही है, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है तो दूसरे संदिग्ध को मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया गया है लेकिन पुलिस ने अभी इसके बारे में ऑफिशियली जानकारी नहीं दी । खैर। इस बीच एक्ट्रेस राखी सांवत ने चिंता जताई है।
भगवा चुन्नी ओढ़ सोनाली बेंद्रे और गायत्री जोशी संग बप्पा के दरबार पहुंची Fifty Shades of Grey एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन
फिफ्टी शेड्स ऑप ग्रे फेम डकोटा जॉनसन इन दिनों भारत में हैं। वह यहां अपने बाॅयफ्रेंड क्रिस मार्टिन संग आई हैं। दरअशल, कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन का पहला कॉन्सर्ट हैं। ऐसे में बाॅयफ्रेंड का हौंसला बढ़ाने डकोटा जॉनसन भी आई हैं। बीते दिनों ही ये कपल बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गया था। वहीं अब डकोटा जॉनसन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और गायत्री जोशी के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। इस दौरान की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो में डकोटा ब्लू सलवार सूट में नजर आईं जिसमें उन्होंने एक केसरिया शॉल भी ओढ़ रखा था।