ये कैसा सेलिब्रेशन... 'डाकू महाराज' की रिलीज का जश्न मनाने के बालकृष्ण के फैंस ने दी बकरे की बलि

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 01:31 PM

balakrishna fans behead goat to celebrate daaku maharaaj release fir filed

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को रिलीज हुई। इस फिल्म का नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस ने जोरदार स्वागत किया। तब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है हालांकि, एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है। पेटा इंडिया ने एक शिकायत दर्ज...

मुंबई: नंदमुरी बालकृष्ण की  फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को रिलीज हुई। इस फिल्म का  नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस ने  जोरदार स्वागत किया। तब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है हालांकि, एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है।

PunjabKesari

 

पेटा इंडिया ने एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर तिरुपति पुलिस ने बालकृष्ण के फैन ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल इन्होंने 'डाकू महाराज' की रिलीज का जश्न मनाने के लिए तिरुपति के एक थिएटर में एक बकरे की बलि दे दी। जी हां, इस दौरान का परेशान करने वाला वीडियो वायरल हो गया, जिसमें बालकृष्ण के फैंस को बकरे का सिर काटते हुए देखा गया। वीडियो में कैद हुई क्रूर घटना में उन्हें प्रताप थिएटर में एक डरे हुए बकरे का सिर छुरी से काटते हुए और खुशी मनाते हुए देखा गया। वे फिल्म के पोस्टर पर खून भी छिड़क रहे थे।

रिपोर्ट के अनुसार, कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया और फिर पुलिस में रिपोर्ट किया, इसके बाद से ही हर तरफ आक्रोश फैल गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 3(5) के साथ धारा 325 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज की। आंध्र प्रदेश पशु और पक्षी बलिदान अधिनियम, 1950 की धारा 4 और 5, 6 और 8 के साथ और पशु क्रूरता करने के लिए कई मामले दर्ज किए गए हैं।


यह पहली बार नहीं है जब नंदामुरी के फैंस ने इस तरह का व्यवहार किया है। पिछले साल सितंबर में बालाकृष्ण के भतीजे जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा: पार्ट 1' की रिलीज के दौरान भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!