बालों में गजरा और अनारकली सूट..चौदवीं का चांद बन रणवीर संग दिखीं दीपिका,बेटी दुआ को घर छोड़ कजिन की शादी में पहुंचे 'दीपवीर'

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 11:21 AM

deepika ranveer make rare appearance at cousin wedding after dua s birth

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पावर कपल्स हैं। दोनों जब भी पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट होते हैं कपल गोल्स देने से नहीं चूकते। हालांकि साल 2024 में   बेटी दुआ के जन्म के बाद से दोनों कम ही मौकों पर साथ नजर आए। अब बेटी को घर छोड़ कपल ने अपने कजिन...


मुंबई:  रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पावर कपल्स हैं। दोनों जब भी पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट होते हैं कपल गोल्स देने से नहीं चूकते। हालांकि साल 2024 में   बेटी दुआ के जन्म के बाद से दोनों कम ही मौकों पर साथ नजर आए।

PunjabKesari

अब बेटी को घर छोड़ कपल ने अपने कजिन की शादी में स्टाइलिश एंट्री लेकर सारी लाइमलाइट चुरी ली। दोनों हाथों में हाथ डालकर वेन्यू पर दिखे जहां उनका रॉयल अंदाज कमाल का लगा। इस तस्वीरों में दीपिका का हाथ थामकर रणवीर उन्हें कार की तरफ ले जाते नजर आए।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो दीपिका व्हाइट और पिंक कलर के अनारकली में नजर आईं। जहां कुर्ते को प्लेन रखते हुए इसके बॉर्डर को पिंक के साथ रंग- बिरंगे पैटर्न से खूबसूरत बनाया गया है। इसके साथ हसीना ने बांधनी स्टाइल हैवी दुपट्टा कैरी किया जिसे वह शॉल की तरह सामने वी नेकलाइन बनाकर ओढ़े दिखीं।

PunjabKesari

देसी लुक के साथ हैवी जूलरी पहने उनका नूर गजब ढा गया। जहां उनकी स्टनिंग जूलरी लुक में जान डाल गई। उन्होंने चोकर सेट पहना और इसके साथ में रानी हार भी स्टाइल किया। भारी भरकम झुमके भी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए।

PunjabKesari

 

दीपिका ने पिंकिश टोन मेकअप रखा जो उनकी आउटफिट के साथ फबा। इसके साथ ही मिडिल पार्टीशन के साथ बन बनाकर बालों में गजरा लगाया जिसके चलते हसीना खुद नई नवेली दुल्हन से कम नहीं लगीं। उनके चेहरे पर न्यू मॉम वाला ग्लो अभी भी साफ झलका। हसीना ने जूती पहनकर फाइनल टच दिया।

PunjabKesari

वहीं रणवीर की बात करें तो वह क्रीम कलर की शेरवानी पहनकर आए।उन्होंने सुनहरी लाइनों वाला कुर्ता पहना और इसे मैचिंग जैकेट के साथ पेयर किया। एक्टर ने प्लेन चूड़ीदार और स्टाइलिश ब्लैक लोफर के साथ स्टाइल किया।  चश्मा लगाए वह काफी डैशिंग और स्टाइलिश लगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!