सैफ बीच में आए तो हमलावर जेह... करीना ने पुलिस को दिया बयान, बोलीं-ज्वेलरी को हाथ तक नहीं लगाया पर किए कई वार

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 12:35 PM

saif ali khan stabbing case kareena kapoor khan statement recorded by police

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हुए घातक हमले को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट है और पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है। हमलावर अभी पकड़ा नहीं गया है। एक चोर ने 28 टीमों को पिछले 52 घंटों से गच्चा दे रहा है। अब तक इस मामले में 40-50 लोगों को पूछताछ...


मुंबई: सैफ अली खान पर 15 जनवरी को हुए घातक हमले को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट है और पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है। हमलावर अभी पकड़ा नहीं गया है। एक चोर ने 28 टीमों को पिछले 52 घंटों से गच्चा दे रहा है। अब तक इस मामले में 40-50 लोगों को पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने सबसे पहले इस केस में उस रात घर में मौजूद नैनी के बयान दर्ज किए। अब करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है।

PunjabKesari

करीना कपूर ने अपने स्टेटमेंट में पुलिस बताया कि आंधी रात को जब ये सब हुआ तो सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया। उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था।जब मैं 12वीं मंजिल से नीचे 11वीं मंजिल पर आई तो देखा कि आरोपी अभी गुस्से में था और सैफ पर लगातार हमला कर रहा था।

PunjabKesari

सैफ बीच में आए तो हमलावर जेह (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच सका। करीना ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं तब बहुत ज्यादा डर गई थी। आरोपी ने घर में रखे किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाए है।हम बस सैफ को जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाने में थे। करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर चली गई थीं।

PunjabKesari

इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने आरोपी के चेहरे की पहचान कर ली है. दरअसल एक  संदिग्ध की पहचान हुई है जिसके सैफ मामले के हमलावर होने की पूरी संभावना है। इस शख़्स ने मुंबई के पूर्वी उपनगर परिसर में 11 दिसंबर को इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। लोगों ने इस पकड़ा लेकिन मानसिक रोगी समझकर पुलिस के हवाल  नहीं किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!