Cannes 2025: ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में आलिया लगी स्टनिंग, नो ज्वेलरी लुक से जीता दिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 May, 2025 09:50 AM

cannes 2025 alia bhatt looks stunning schiaparelli off shoulder gown

इन दिनों दुनिया भर में 78th कान फिल्म फेस्टिवल छाया हुआ है। अब तक बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड समेत कई स्टार्स रेड कार्पेट पर उतरे। उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या राय और तमाम बॉलीवुड स्टार्स के बाद आलिया भट्ट पर रेड कार्पेट पर उतरीं। आलिया ने...

Cannes 2025:  ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में आलिया लगी स्टनिंग, नो ज्वेलरी लुक से जीता दिल
`

मुंबई: इन दिनों दुनिया भर में 78th कान फिल्म फेस्टिवल छाया हुआ है। अब तक बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड समेत कई स्टार्स रेड कार्पेट पर उतरे। उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या राय और तमाम बॉलीवुड स्टार्स  के बाद आलिया भट्ट पर रेड कार्पेट पर उतरीं।

PunjabKesari

आलिया ने आखिरकार कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया।एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बेहद ऑफ व्हाइट फ्लोरलं गाउन पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का ये गाउन इटैलियन डिजाइनर एल्सा शिआपरेली का डिजाइन किया है। इस लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग और क्लासी दिख रही हैं।

PunjabKesari


आलिया भट्ट ने अपने इस कान्स लुक को बहुत सिंपल रखा है। उन्होंने इस हैवी फ्लोरल गाउन के साथ मिनिमल बेस, रोजी चीक्स, न्यूज शिमर लिप्स और स्मोकी आई मेकअप रखा है। इसके साथ उन्होंने बालों का बन बनाकर विंटेज हेयरस्टाइल बनाया है।

PunjabKesari

वहीं एक्सेसरीज के लिए आलिया ने कोई हैवी ज्वेलरी न पहनते हुए सिर्फ कानों में पर्ल ईयररिंग्स कैरी किए हैं। अब एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है।

PunjabKesari
बता दें कि आलिया भट्ट 'लोरियाल' की ब्रैंड एंबेस्डर बनकर पहुंची थीं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने 'आईं एम वर्थइट' लिखा हुआ पंखा पकड़ा हुआ है। एक्ट्रेस अपने ब्रैंड की प्रमोशन कर रही थीं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!