Edited By Smita Sharma, Updated: 23 May, 2025 08:09 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंची हर किसी की निगाहें बस उन पर ही थम गईं। जहां पहले दिन ऐश ने अपने देसी लुक से सबको इंप्रेस किया।
उन्होंने इस लुक को 500 कैरेट से ज्यादा रूबी और डायमंड ज्वेलरी से...
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंची हर किसी की निगाहें बस उन पर ही थम गईं। जहां पहले दिन ऐश ने अपने देसी लुक से सबको इंप्रेस किया।
उन्होंने इस लुक को 500 कैरेट से ज्यादा रूबी और डायमंड ज्वेलरी से कंप्लीट किया था, जो 18 कैरेट सोने में जड़े थे। कान्स के रेड कार्पेट पर जब उन्होंने ये लुक फ्लॉन्ट किया तो लोग बस उन्हें ही देखते रह गए। फिल्म 'द हिस्ट्री ऑफ साउंड' की स्क्रीनिंग के लिए उनका ये अंदाज सबसे हटके और शाही नजर आया।
वहीं दूसरे दिन बच्चन बहू का माॅर्डन लुक देखने को मिला। इस दिन उन्होंने फेमस डिजाइनर गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ ब्लैक गाउन पहना।इस गाउन के साथ उन्होंने एक ओवरसाइज्ड व्हाइट श्रग भी कैरी किया जिससे उनका लुक और स्टाइलिश लग रहा था। वो 'कलर्स ऑफ टाइम' फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं और जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंचीं सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गईं।

सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थीं। आराध्या ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था। ब्लैक टॉप, जेगिंग्स और लॉन्ग कोट के साथ ब्लैक बूट्स पहन रखे थे।

मां-बेटी की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही थी और दोनों के स्टाइल ने सबको इंप्रेस कर दिया। ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर आराध्या का हाथ थामे नजर आईं। उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने पोज दिए और अपनी स्माइल से सबका दिल जीत लिया।

ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी का हाथ एक सेकेंड के लिए भी नहीं छोड़ा, उसे थामे रखा। मां-बेटी के इस खूबसूरत रिश्ते की तारीफ हो रही है। रेड कार्पेट पर जब वह इसी अदा के साथ इस बार भी उतरीं तो हर कोई उन पर फिदा हो गया।

