बेटी आइरा की सास को कार से उतरने में आमिर खान ने की मदद, समधन के प्रति ये अंदाज देख लोगों ने की तारीफ

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jan, 2025 11:06 AM

aamir khan helped daughter ira s mother in law to get down from the car

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने साल 2023 में बॉयफ्रेंड नुपूर शिखारे संग शादी रचाई थी और शादी के बाद वह अपनी फैमिली इन लॉ संग हैप्पी लाइफ स्पैंड कर रही हैं। वहीं, आमिर खान का भी उनकी बेटी के ससुराल वालों संग जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिलता है। अब हाल ही...

मुंबई. आमिर खान की बेटी आइरा खान ने साल 2023 में बॉयफ्रेंड नुपूर शिखारे संग शादी रचाई थी और शादी के बाद वह अपनी फैमिली इन लॉ संग हैप्पी लाइफ स्पैंड कर रही हैं। वहीं, आमिर खान का भी उनकी बेटी के ससुराल वालों संग जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिलता है। अब हाल ही में एक इवेंट में आमिर का उनकी समधन को लेकर केयरिंग जेस्चर देखने को मिला, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

दरअसल, आमिर खान खान बीती रात एक फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुए, जहां उनके दामाद नुपूर शिखारे और उनकी मां प्रीतम शिखारे भी पहुंची थीं। इस दौरान आइरा की सास यानी आमिर की समधन को कार से उतरने में दिक्कत हो रही थी। इस मौके एक्टर भी वहीं खड़े थे, जब उन्होंने यह देखा तो तुरंत उन्होंने प्रीतम को कार से नीचे उतरने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। आमिर उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखे ताकि वो सुरक्षित नीचे उतर सकें। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो यह खूब वायरल होने लग गया। फैंस आमिर के इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

आमिर लापता की फिल्म 'लापता लेडीज' हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसे काफी तारीफें मिल चुकी हैं। इस फिल्म को उन्होंने प्रड्यूस किया था और कहा जा रहा है कि उन्होंने अभी एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। 
काम की बात करें तो आमिर खान फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' से जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने जा रहे है, जिसमें वह एक्टिंग के साथ-साथ   फिल्म को को-प्रोड्यूस भी करते दिखेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!