बहन सारा और भाई इब्राहीम ने मां अमृता सिंह संग दोस्त की शादी में मचाई धूम, तस्वीरें वायरल

Edited By Mehak, Updated: 09 Feb, 2025 04:48 PM

sister sara and brother ibrahim at friend s wedding

सारा अली खान और इब्राहीम अली खान हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह के साथ अपने करीबी दोस्तों की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ की गई मस्ती और पोज़ देते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सारा ने दूल्हे के साथ तस्वीरें शेयर की और मां के...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के पॉपुलर भाई-बहन सारा अली खान और इब्राहीम अली खान हाल ही में अपने करीबी दोस्तों, यश सिंघल और कृषा परेख की शादी में शामिल हुए। इस खास मौके पर उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद थीं, और सारा ने सोशल मीडिया पर इस जश्न की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा कि, ‘आप दोनों को जीवन भर साथ, प्यार, हंसी, आनंद, थेपला और उन्डियों की शुभकामनाएं..जय भोलेनाथ.’

सारा ने अपने पोस्ट में पहले कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह दूल्हे यश सिंघल के साथ पोज़ देती दिख रही थीं। एक तस्वीर में सारा ने अपनी मेहंदी को भी फ्लॉन्ट किया, जिसमें 'जय भोलेनाथ' लिखा हुआ था। इसके बाद एक ग्रुप फोटो आई, जिसमें सारा अपने दोस्तों के साथ पोज़ करती नजर आईं। एक और तस्वीर में सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ खड़ी हैं, जबकि अन्य तस्वीरों में सारा और इब्राहीम खुशी से नवविवाहित जोड़े के साथ पोज़ करते हुए नजर आए। एक तस्वीर में सारा ने इब्राहीम को गले लगाया, जबकि इब्राहीम ने मजेदार पोज़ दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

पोस्ट के कैप्शन में सारा ने लिखा, 'Mr & Mrs Singhal @yashsinghal @krishaparekhWishing you both a lifetime of togetherness, abundance, love, laughter, joy, thepla and undiyo. Jai Bholenath।'

शादी में सारा ने एक खूबसूरत लाल रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने भारी नेकपीस और मांग टिक्का के साथ सजाया था। उनका मेकअप बहुत ही परफेक्ट था और बालों का स्टाइल भी बहुत स्टाइलिश था। वहीं, इब्राहीम ने प्रिंटेड ग्रे बंदगला और सफेद पैंट पहनी थी, जबकि उनकी मां अमृता सिंह नीले और सुनहरे रंग के सूट में बहुत सुंदर लग रही थीं।

अब हाल ही में सारा अपने दोस्त की शादी में पहुंची थी. जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.

इसके अलावा, सारा को मेहंदी समारोह में एक गुलाबी साड़ी में भी देखा गया।

काम की बात करें तो, इब्राहीम अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'नादानियां' में खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म शौना गौतम द्वारा निर्देशित की जा रही है और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। फिल्म का पहला गाना 'इश्क में' पहले ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर चुका है।

वहीं मेहंदी फंक्शन में सारा अली खान ने अपने हाथों में मेहंदी भी रचाई थी. जो यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने मेहंदी में भोलेनाथ का नाम लिखवाया था.

सारा अली खान भी जल्द ही अनुराग बासु की फिल्म 'Metro In Dino' में नजर आएंगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेनशर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!