Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 01:40 PM
![udit narayan s new shocking video of kissing a female fan on lips goes viral](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_39_483537974udirnarayan-ll.jpg)
इस समय अगर किसी बी-टाउन स्टार्स ने पने फैंस को नाराज और निराश किया है वो हैं दिग्गज सिंगर उदित नारायण। कुछ दिनों पहले उदित नारायण ने लाइव शो के दौरान एक फीमेल फैन को लिप किस किया था जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था। 69 साल के सिंगर...
मुंबई: इस समय अगर किसी बी-टाउन स्टार्स ने पने फैंस को नाराज और निराश किया है वो हैं दिग्गज सिंगर उदित नारायण। कुछ दिनों पहले उदित नारायण ने लाइव शो के दौरान एक फीमेल फैन को लिप किस किया था जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था।
69 साल के सिंगर की बहुत आलोचना हुई थी। वहीं अब सिंगर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_33_480742752udir-narayan-2.jpg)
ये उसी इवेंट का ही वीडियो बताया जा रहा हैइसमें वो सेल्फी लेने आई फीमेल फैंस को किस कर रहे हैं। इस वीडियो में भी उन्होंने फीमेल फैन के लिप पर किस किया। X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'उदित नारायण का एक और वीडियो।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_34_064810084udir-narayan-3.jpg)
उदित ने किस वाला वीडियो वायरल होने के बाद सफाई दी थी। उन्होंने कहा था- 'फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम अच्छे लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके माध्यम से अपना प्यार दिखाते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे पास बॉडीगार्ड्स भी मौजूद हैं। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है... ये सब दीवानगी होती है। उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।'