Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Feb, 2025 10:01 AM
![sara ali khan birthday wish to her mommy jaan amrita singh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_00_212460030saraamrita-ll.jpg)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह ने 9 फरवरी को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनकी बेटी सारा अली खान ने बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। मां के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए सारा ने अपने यादों के पिटारे से तीन खूबसूरत...
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह ने 9 फरवरी को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनकी बेटी सारा अली खान ने बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। मां के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए सारा ने अपने यादों के पिटारे से तीन खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
सामने आई तस्वीरों में पहली फोटो में सारा अपनी मां के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर सारा के बचपन की है। वहीं दूसरी फोटो अमृता सिंह की है जिसमें वो काफी यंग और खूबसूरत लग रही हैं। उस दौरान एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा पर अपनी एक्टिंग से राज करती थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_57_453247943saras-ali-khan-2.jpg)
तीसरी फोटो में सारा अली खान अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखाई दी। इस फोटो में सारा अपनी मां अमृता को केक खिलाती दिखाई दी। दोनों के चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही है। फोटो में सारा व्हाइट कलर के सूट में दिख रही हैं। वहीं अमृता ब्लैक कलर के प्रिंटेड सूट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ सारा ने लिखा-'जन्मदिन मुबारक हो मम्मी जान। थैंक्य यू फॉर योर जीन्स 🧬, क्योंकि मैं आपकी जींस 👖 तो नहीं पहन सकती लेकिन आपका फेवरेट आउटफिट ज़रूर पहन सकती हूं! 🖤मुझे वो शाम अच्छे से याद है जब मैं आपके इयररिंग्स और कुर्ते को देखकर दीवानी हो गई थी 💫 और अब, आपके बर्थडे पर मैंने आपको कॉपी कर लिया! 🎂#CarbonCopy #CopyPasteबढ़िया मम्मी, तो फिर क्यों करें वेस्ट? 🙏✨"
काम की बात करें तो सारा हाल ही में अक्षय कुमार और वीर पहारिया के साथ फिल्म स्काई फोर्स में में नजर आईं थीं। सारा जल्द ही अनुराग बसु की मेट्रो… इन डिनो में नज़र आएंगी।