Edited By suman prajapati, Updated: 03 Feb, 2025 02:17 PM
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। हर जगह हमेशा दोनों के बीच बेशुमार प्यार देखने को मिलता है। दोनों हमेशा एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं, आज कपल की वेडिंग एनिवर्सरी है। ऐसे में इस...
मुंबई. जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। हर जगह हमेशा दोनों के बीच बेशुमार प्यार देखने को मिलता है। दोनों हमेशा एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं, आज कपल की वेडिंग एनिवर्सरी है। ऐसे में इस मौके पर आज कपल के दिल प्यार से भरे हुए हैं। अपनी 13वीं सालगिरह पर जेनेलिया ने एक खास पोस्ट शेयर कर अपने पति रितेश पर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शादी के 13 साल पूरे होने पर जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितेश देशमुख संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- ''नया प्यार चमकीला होता है,सच्चा प्यार आतिशबाजी है, लेकिन हमारा प्यार मेरी हर चीज़ में सबसे पसंदीदा है। हैप्पी एनिवर्सरी क्राइम पार्टनर , मेरा घर और वह कारण जिसकी वजह से मैं हँसती हूं, मुस्कुराती हूं और ज़िंदा महसूस करती हूं।''
फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी
वहीं, रितेश और जेनेलिया की लव स्टोरी की बात करें तो इसके प्यार की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उनकी मुलाकात 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। पहले दोस्ती और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। 10 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने 2012 में हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया और शादी के बंधन में बंध गए।