Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jan, 2025 11:53 AM
साउथ एक्ट्रेस अपर्णा विनोद ने अपने पति रिनिलराज पीके संग अपनी राहें अलग कर ली हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी और अपनी शादी को एक 'मुश्किल दौर' बताया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ये उनके लिए 'इमोशनली थकाल देने वाला' अनुभव था। Aparna...
मुंबई: साउथ एक्ट्रेस अपर्णा विनोद ने अपने पति रिनिलराज पीके संग अपनी राहें अलग कर ली हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी और अपनी शादी को एक 'मुश्किल दौर' बताया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ये उनके लिए 'इमोशनली थकाल देने वाला' अनुभव था।
Aparna Vinod ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'डियर फ्रेंड्स और फॉलोअर्स, मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूं कि हाल ही में मेरी लाइफ में एक अहम बदलाव आया है। बहुत सोचने-समझने के बाद मैंने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। ये एक आसान च्वॉइस नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे आगे बढ़ने और घाव भरने के लिए ये एक सही फैसला है।'
28 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मेरी शादी, मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल और इमोशनली थका देने वाला दौर था। इसलिए मैंने आगे बढ़ने के लिए उस चैप्टर को बंद कर दिया। मैं इस दौरान मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। उम्मीद और पॉजिटिविटी को गले लाने के लिए एक्साइटेड हूं।'
अपर्णा और रिनिलराज पीके ने अक्टूबर 2022 में सगाई के बाद फरवरी 2023 में शादी की। उन्होंने वैलेंटाइन डे पर एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की।
एक्टिंग करियर की बात करें तो निर्देशक प्रियनंदनन की 'नजन निन्नोडु कूडेयुंडु' (2015) में अपनी शुरुआत की थी। हालांकि अपर्णा ने आसिफ अली और इंद्रजीत सुकुमारन स्टारर मलयालम मूवी 'कोहिनूर' (2015) और थलपति विजय की 'बैरवा' (2015) से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। पिछली बार अपर्णा को निर्देशक शरण कुमार की एक्शन थ्रिलर 'नादुवन' में देखा गया था जहां उन्होंने एक्टर भरत और गोकुल आनंद के साथ स्क्रीन शेयर की थी।