Bollywood Top 10: शादी के 4 साल बाद गुरप्रीत बेदी के घर गूंजी किलकारी, अपूर्वा मखीजा ने छोड़ा मुंबई वाला अपार्टमेंट

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Apr, 2025 05:31 PM

read entertainment world top 10 news

एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी का आंगन शादी के 4 साल बाद बच्चे किलकारियों से गूंज उठा है। एक्ट्रेस ने अपने एक्टर पति कपिल आर्य के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल हाल ही में एक प्यारे बेटे के माता-पिता बने हैं। वहीं, एक्ट्रेस व यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा...

मुंबई. एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी का आंगन शादी के 4 साल बाद बच्चे किलकारियों से गूंज उठा है। एक्ट्रेस ने अपने एक्टर पति कपिल आर्य के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल हाल ही में एक प्यारे बेटे के माता-पिता बने हैं। वहीं, एक्ट्रेस व यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद  हाल ही में अपना मुंबई वाला घर छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें...

 

होटल में ड्रग रेड: कमरे के दरवाजे पर खड़ी थी पुलिस.. खिड़की से फरार हुए मलयलाम स्टार शाइन टॉम चाको 

मलयालम एक्टर  शाइन टॉम चाको को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि ड्रग रेड के दौरान शाइन टॉम चाको को कोच्चि के एक होटल से भागते हुए देखा गया।  यह घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे की है जब जिला एंटी-नारकोटिक स्पेशल एक्शन फोर्स (DANSAF) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा।

शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी के घर गूंजी किलकारी, बेटे की झलक दिखाते हुए शेयर की Good News

 साल 2025 बी-टाउन के कई स्टार्स के घर खुशी के पल लेकर आया। अथिया शेट्टी से लेकर सागरिका घाटगे तक कई हसीनाओं की सूनी गोद इस साल भरी। वहीं कई के घर नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंजने वाली है। वहीं अब एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी का आंगन किलकारियों से गूंज उठा है। जी हां, गुरप्रीत बेदी ने शादी के 4 साल बाद  पति और एक्टर कपिल आर्य के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया।गुरप्रीत और कपिल आर्य हाल ही में एक प्यारे बेटे के माता-पिता बने हैं। 

कियारा आडवाणी के NO कहते ही लग गई 'मुंज्या' फेम शरवरी वाघ की लाॅटरी, 'डॉन 3' में रणवीर सिंह संग लड़ाएंगी इश्क

फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' की कास्ट को लेकर इस वक्त एक नई खबर है। हाल ही में कियारा आडवाणी ने इस फिल्म को प्रेग्नेंसी की वजह से बाय कह दिया था, जिसके बाद से लीड एक्ट्रेस को लेकर चर्चा जोरों पर थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि  'मुंज्या' एक्ट्रेस ने कियारा आडवाणी की जगह ले ली है। जी हां, अब फिल्म में रणवीर सिंह के साथ शरवरी वाघ रोमांस करने आ रही हैं। 

मैं जो भी हूं...नेहा कक्कड़ ने हाथ पर गुदवाया भाई टोनी के नाम का टैटूनेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले सोनू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने भाई-बहन से नाता तोड़ लिया है हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही सोनू ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया जिसके बाद तिकड़ी के बीच सुलह के कयास लगाए जा रहे थे।  अब एक बार फिर नेहा और सोनू की हरकतों से कक्कड़ भाई-बहनों का मतभेद जग-जाहिर हो गया है। 
 

 

IGL विवाद: 'पिक्चर अभी बाकी है' समय रैना के कमबैक पर क्या बोले रणवीर अल्लाहबादिया

 ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक विवाद के बाद से वह काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।इस साल के शुरुआत में काफी आलोचना झेलने के बाद अब रणवीर खुद को स्थिर कर रहे हैं। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अपना पॉडकास्ट वापस से शुरू कर दिया है। वहीं अपूर्वा मखीजा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर कमबैक कर दिया है। लेकिन समय रैना अभी भी गायब हैं। बुधवार को  रणवीर अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी एनीथिंह सेशल रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। रणवीर अल्लाहबादिया से फैंस ने इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर भी कई सारे सवाल किए, जिनके उन्होंने जवाब दिए। 

 

शाहिद कपूर के ऑनस्क्रीन दोस्त ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, 14 दिन बाद दिखाई नई नवेली दुल्हन की झलक

बी-टाउन इंडस्ट्री में शादी का सीजन शुरू हो गया है। हाल ही में तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया, अतरंगी रे जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर आशीष वर्मा ने शादी रचाई। एक्टर ने 2 अप्रैल 2025 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रंजिनी चक्रवर्ती संग सात फेरे लिए हालांकि उन्होंने अपनी दुल्हनिया की झलक शादी के 14 दिन बाद दिखाई। एक्टर ने 16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कीं। कपल ने बिना किसी शोर-शराबा और ग्रैंड फंक्शन के सादगी भरे अंदाज में ब्याह रचाया।  



 शाहरुख की बीवी के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ पर यूट्यूबर ने लगाया नकली पनीर परोसने का आरोप, गौरी खान की टीम ने पेश की सफाई


बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का मुंबई स्थित रेस्टोरेंट ‘टोरी’ इस वक्त विवादों के कारण सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने हाल ही में गौरी के रेस्टोरेंट में नकली पनीर परोसे जाने का आरोप लगाया है। सार्थक के इस आरोप के बाद टोरी रेस्टोरेंट ने भी अपनी सफाई पेश की है।

 

यूजर के तलाक के कमेंट पर सोनाक्षी सिन्हा का खौला खून, दिया मुंहफट जवाब- ‘पहले तेरे मां-पापा का और फिर…

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जहां अपने बेफिक्रे और मस्तमौला अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं, वहीं उनका बेबाकी टिप्पणी करने वाला अंदाज भी किसी से छिपा नहीं है। खासकर जब बात उनके परिवार और खुद पर आती हैं तो सोनाक्षी कभी चुप नहीं बैठतीं और करारा जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर देती हैं। हाल ही में जब किसी यूजर ने उन पर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उनके तलाक का जिक्र किया तो एक्ट्रेस का खून खौल उठा। एक्ट्रेस ने फट से जवाब देते हुए उस शख्स का मुंह बंद कर दिया।


दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने मुंबई में खरीदे 3 शानदार फ्लैट, यूट्यूब पर व्लॉगिंग कर कमाती हैं करोड़ों
फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने भले ही शोबिज की दुनिया में कदम नहीं रखा, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी शादी से लेकर मिसकैरिज और बच्चे होने की खबरों को लेकर वह खूब चर्चा में रहीं। वह यूट्यूब पर व्लॉगिंग के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वहीं, अब हाल ही में सबा भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यूट्यूब फीमेल क्रिएटर्स में शामिल हो गईं हैं।

 

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने छोड़ा मुंबई वाला अपार्टमेंट, तस्वीरें शेयर कर बोलीं-'एक युग का अंत'
 
एक्ट्रेस व यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। उन्हें इस विवाद के चलते कानूनी मुश्किलों और लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं लोगों ने एक्ट्रेस को रेप व मौत की धमकियां भी दीं। वहीं, इन सबके बीच अब हाल ही में अपूर्वा ने अपना मुंबई वाला घर छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!