IGL विवाद: 'पिक्चर अभी बाकी है' समय रैना के कमबैक पर क्या बोले रणवीर अल्लाहबादिया

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 01:12 PM

picture abhi baki hai ranveer allahbadia says brother samay raina will be back

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक विवाद के बाद से वह काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।इस साल के शुरुआत में काफी आलोचना झेलने के बाद अब रणवीर खुद को स्थिर कर रहे हैं। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया अपना पॉडकास्ट वापस से शुरू...

मुंबई: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक विवाद के बाद से वह काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।इस साल के शुरुआत में काफी आलोचना झेलने के बाद अब रणवीर खुद को स्थिर कर रहे हैं। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया  अपना पॉडकास्ट वापस से शुरू कर दिया है। वहीं अपूर्वा मखीजा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर कमबैक कर दिया है। लेकिन समय रैना अभी भी गायब हैं।

PunjabKesari

 

बुधवार को  रणवीर अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी एनीथिंह सेशल रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। रणवीर अल्लाहबादिया से फैंस ने इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर भी कई सारे सवाल किए, जिनके उन्होंने जवाब दिए। एक फैन ने जब उनसे पूछा कि क्या वो समय रैना के कॉन्टैक्ट में हैं।

PunjabKesari

इस पर उन्होंने कहा 'समय जल्द ही वापसी करेगा। हम सभी इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद काफी करीब आ गए हैं। हम सभी एक-दूसरे के अच्छे वक्त में साथ खड़े रहे हैं और बुरे वक्त में भी हमने एक-दूसरे का साथ दिया है। मेरा भाई पहले से ही मीडिया लीजेंड है। भगवान हम सभी को देख रहा है। मैं आशीष और द रेबेल किड से भी कहना चाहूंगा कि मैं आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं। पिक्चर अभी बाकी है...।'

PunjabKesari

जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें हम बता दें कि समय रैना यूट्यूब पर अपना एक शो इंडियाज गॉट लेटेंट चलाते थे।इस शो पर उभरते कॉमेडियन भाग लेते थे और अपनी प्रतिभा पेश करते थे। शो पर गाली-गलौच पर कोई रोक-टोक नहीं थी, जिस कारण कई दफा जज और प्रतियोगी हदें पार कर जाते थे। शो पर रणवीर अल्लाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा आए थे, उसमें कुछ ज्यादा ही गाली-गलौच हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने इस शो को बंद करने की मांग की थी। इस एपिसोड के बाद ही इंडियाज गॉट लेटेंट बंद हो गया। इतना ही नहीं  समय रैना को अपने चैनल से सारे वीडियोज हटाने पड़े थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!