Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jan, 2025 09:16 AM
ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी सना खान ने 5 जनवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। वहीं अब उन्होंने उसके नाम का भी ऐलान किया था। एक खूबसूरत वीडियो को शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपने लाडले को क्या नाम दिया है। उन्होंने अपने लाडले का नाम हसन जमील...
मुंबई: ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी सना खान ने 5 जनवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। वहीं अब उन्होंने उसके नाम का भी ऐलान किया था। एक खूबसूरत वीडियो को शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपने लाडले को क्या नाम दिया है। उन्होंने अपने लाडले का नाम हसन जमील रखा है।
वहीं अब सना ने अपने बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में सना खान अपनी नन्ही सी जान को गोद में लिए हुए उसे प्यार से निहार रही हैं। ब्लैक कपड़े में लिपटा और व्हाइट टोपी लगाए हसन का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है।
दूसरी तस्वीर में सना खान अपने बेबी को बड़े बेटे तारिक जमील को दिखा रही हैं और तारिक अपने छोटे भाई को देख एक्साइटेड लग रहा है। वह अपने अब्बू अनस सैय्यद की गोद में दिख रहा है। इस दौरान बैकग्राउंड को व्हाइट गुब्बारों से सजाया गया है। वहीं सना स्काई ब्लू कलर के हिजाब में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा-'अलहमदुल्लिलाह। माता-पिता बनना भगवान से मिली सबसे बड़ी दुआ है।'
सना खान ने साल 2020 में फिल्मी दुनिया को अलविदा कह गुजरात के रहने वाले बिजनेसमैन अनस सैय्यद से निकाह कर लिया था। जुलाई 2023 में सना पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने अपने बेटे तारिक का स्वागत किया था। अब वह और अनस दो बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। अब इनका परिवार पूरा हो गया है।