पति रोहन और फैमिली संग नेहा कक्कड़ ने अटैंड की ड्राइवर की शादी, दुल्हन को पहनाई सोने की चैन और यूं लुटाया प्यार

Edited By suman prajapati, Updated: 09 May, 2025 03:20 PM

neha kakkar attended driver wedding with her husband and mother brother

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले वह मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद को लेकर और उसके बाद बहन सोनू कक्कड़ संग टूटे रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं। इन सबके बीच सिंगर एक बार फिर चर्चा में आ गई...

मुंबई. बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले वह मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद को लेकर और उसके बाद बहन सोनू कक्कड़ संग टूटे रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं। इन सबके बीच सिंगर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में नेहा ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह, मां और भाई संग अपने ड्राइवर की शादी अटैंड की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत वेडिंग वेन्यू में एक साथ एंट्री करते हैं। इस दौरान नेहा ब्लैक लुक में बेहद गॉर्जियस नजर आती हैं, जबकि उनके पति व्हाइट लुक में डैशिंग दिखते हैं। शादी में पहुंचने के बाद नेहा अपने पति,मां और भाई संग दूल्हा-दुल्हन को मिलती हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद देती हैं।

PunjabKesari

नेहा ने दुल्हन पर खूब प्यार लुटाया और उसे गले में सोने की चैन भी पहनाई। इतना ही नहीं, नेहा ने दुल्हन संग डांस भी किया। इसके बाद उन्होंने शादी में पहुंचे कुछ लोगों और बच्चों संग पोज भी दिए। शादी में सिंगर ने खूब लाइमलाइट चुराई और कुछ समय तक वैडिंग अटैंड करने के बाद वह अपने पति संग लौट आईं।
नेहा कक्कड़ का यह वीडियो देख फैंस के बाद फैंस उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। किसी ने कहा- 'कुछ भी कहो, पर दिल की अच्छी है यार।' तो किसी ने कहा 'कितना भी ट्रोल कर लो, पर ये सच में अच्छी है।' 
मेलबर्न विवाद को लेकर रही चर्चा में

नेहा कक्कड़ मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने मेलबर्न में फैंस को तीन घंटे इंतजार करवाया था, जिसके बाद सिंगर माफी मांगते हुए रो पड़ी थीं।  बाद में नेहा कक्कड़ ने ऑर्गेनाइजर्स पर आरोप लगाया था कि न तो उन्हें पैसे नहीं दिए गए थे और न ही रुकने को कहा गया। यहां तक कि खाने का भी इंतजाम नहीं था, फिर भी उन्होंने परफॉर्म किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!