Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2025 01:17 PM
रविवार रात जोरों-शोरों से बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें करणवीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी हासिल की। वहीं, विवियन डीसेना को रनर अप का टाइटल मिला। शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद विवियन ने मीडिया से बात करते हुए कई बातों का खुलासा किया।
मुंबई. रविवार रात जोरों-शोरों से बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें करणवीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी हासिल की। वहीं, विवियन डीसेना को रनर अप का टाइटल मिला। शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद विवियन ने मीडिया से बात करते हुए कई बातों का खुलासा किया।
बिग बॉस की जर्नी पर विवियन डीसेना ने कहा-गेम खेलना मेरे बस की बात नहीं है, मुझे जो सही लगा मैंने घर के अंदर वो किया। मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मैं फैंस के बिना यहां तक नहीं पहुंच पाता। मेरी फैमिली ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मेरे सारे दोस्तों को भी दिल से थैंक्यू क्योंकि कुछ लोगों से तो मैं एक या दो बार ही मिला था लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे सपोर्ट किया, इसलिए मैं बहुत ज्यादा खुश हूं।
करणवीर मेहरा की जीत पर विवियन ने कहा कि मैं हमेशा से किस्मत और नसीब पर विश्वास रखता हूं। उसके नसीब में ट्रॉफी जीतना लिखा था वो ले गया ट्रॉफी लेकिन मेरी किस्मत में जनता का प्यार लिखा था इसलिए वो तो मुझे बहुत ज्यादा मिला है।
आगे विवियन ने कहा कि मुझे जिंदगी में आजतक किसी भी चीज का गम नहीं रहा है। मैं जिंदगी में आज जिस भी मुकाम पर पहुंच चुका हूं उसके लिए मैं फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। मेरे फैंस के बिना ये मुमकिन ही नहीं था।