Edited By suman prajapati, Updated: 09 Apr, 2025 02:41 PM

टीवी जगत के मशहूर एक्टर करण पटेल इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान उनके एक बयान ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बना दिया।
मुंबई. टीवी जगत के मशहूर एक्टर करण पटेल इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान उनके एक बयान ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बना दिया। तो आइए जानते हैं आखिर करण पटेल ने इस शो में ऐसी क्या बातें की..
पॉडकास्ट के दौरान करण पटेल ने बताया कि उन्हें पिछले छह सालों से कोई नया शो ऑफर नहीं किया गया है। उन्होंने खुलासा किया कि इस वक्त वह इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं और इसका उन्हें दुख है। करण ने ये भी कहा कि वह काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स का ऑफर नहीं मिल रहा है। उनका मानना है कि नए शो के अभाव में वह खुद को खाली महसूस कर रहे हैं।
बिग बॉस पर बयान
जब करण से पूछा गया कि वह बिग बॉस जैसे शो में क्यों नहीं नजर आते, तो उन्होंने कहा कि बिग बॉस के हालिया सीजन में आम लोग भी आ जाते हैं और इससे शो की गुणवत्ता और रोमांच में गिरावट आई है। उन्होंने ये भी कहा कि वह नहीं चाहते कि कोई सब्जी वाला या दूधवाला उनके साथ शो में दिखे।
एक्टर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘घमंडी’ और ‘भेदभावपूर्ण’ बताया। वहीं, कइयों ने यह भी कहा कि बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज़ का फॉर्मेट सभी के लिए खुला है और आम लोग भी मेहनत और टैलेंट के बल पर शो का हिस्सा बन सकते हैं।
बता दें, करण पटेल को 'ये हैं मोहब्बतें' में रमन भल्ला के रोल से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी, लेकिन इन दिनों वह इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। एक्टर ने बताया कि उन्हें पिछले 6 सालों से कोई रोल ऑफर नहीं हो रहे।