First Picture:रैपर रफ्तार ने साउथ इंडियन रीति रिवाज से मनराज जवंदा संग रचाई दूसरी शादी, मंडप में एक-दूजे को प्यार से निहारता दिखा कपल

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Jan, 2025 10:19 AM

raftaar marries manraj jawanda after divorce with komal vohra first photo viral

रैपर रफ्तार जो एक बार फिर शो MTV Hustle 3 को होस्ट कर रहे हैं एक बार फिर शादी के बंधन में बंध हए है। रफ़्तार ने शुक्रवार 31 जनवरी को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से शादी रचाई। कपल...


मुंबई: रैपर रफ्तार जो एक बार फिर शो MTV Hustle 3 को होस्ट कर रहे हैं एक बार फिर शादी के बंधन में बंध हए है। रफ़्तार ने शुक्रवार 31 जनवरी को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से शादी रचाई।

PunjabKesari

 

कपल साउथ इंडियन रीति रिवाज से एक-दूजे का हुआ। कपल की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है जो इस समय इंटरनेट पर छाई हुई है। तस्वीर में कपल फैमिली मैंबर्स से  घिरे हुए एक-दूसरे को प्यार से निहारते हुए नज़र आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी प्री वेडिंग के इस जश्न के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें मनराज पीले रंग के एथनिक आउटफिट में खुशी से नाचती हुई और अपनी मेहंदी दिखाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मनराज शाहरुख खान के सॉन्ग 'दिल तो पागल है' पर झूमती दिख रही हैं।

बताते चलें कि रफ्तार और कोमल की लव स्टोरी थी और उनकी ये प्रेम कहानी साल 2011 में शुरू हुई थी। करीब 5 साल तक डेट करने के बाद साल 2016 में धूमधाम से शादी रचाई थी हालांकि, शादी के छह साल बाद दोनों में खटास पैदा हो गई और फिर कोरोना से पहले वे अलग हो गए। फाइनली अक्टूबर 2022 में उन्होंने तलाक ले लिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!