Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 10:54 AM
![sidharth malhotra shares wedding pics with kiara advani on their 2nd anniversary](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_54_405829742dsd-ll.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को 7 फरवरी को दो साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में एक्टर ने बेहद स्पेशल अंदाज में वाइफ कियारा को विश किया। सिद्धार्थ ने अपनी शादी से दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर पर कियारा के नाम प्यारा सा पोस्ट...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को 7 फरवरी को दो साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में एक्टर ने बेहद स्पेशल अंदाज में वाइफ कियारा को विश किया। सिद्धार्थ ने अपनी शादी से दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर पर कियारा के नाम प्यारा सा पोस्ट लिखा।
पहली तस्वीर में वह अपनी वाइफ कियारा आडवाणी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर दोनों की हल्दी सेरेमनी की है। वहीं दूसरी में तस्वीर में सिद्धार्थ दूल्हा बने अपनी बारात में नाचते दिखे।
इस फोटो में एक्टर अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रहे हैं जिसमें उन्होंने K लिखा हुआ है। सिद्धार्थ ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा-'सालगिरह मुबारक हो प्यार, आधिकारिक तौर पर हमेशा के लिए तुम्हारा ब्रांडेड..।'
इससे पहले कियारा ने भी शादी का एक वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ को एनिवर्सरी विश की थीष इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा था- 'ये कैसे शुरू हुआ' और 'ये कैसे चल रहा है। हर चीज में मेरे साथी को हैप्पी एनिवर्सरी।'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने 7 फरवरी साल 2023 को राजस्थान में रॉयल वेडिंग की थी।