Edited By suman prajapati, Updated: 09 Feb, 2025 05:41 PM
![parineeti attend siddharth wedding with her husband raghav chadha in style](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_38_493917290parineetichopra-ll.jpg)
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा हाल ही में अपनी लेडीलव नीलम उपाध्याय संग शादी के बंधन में बंधे है, जिसकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। भाई की शादी में प्रियंका खूब महफिल लूटती दिखीं। वहीं, प्रियंका के परिवार से अनबन की...
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा हाल ही में अपनी लेडीलव नीलम उपाध्याय संग शादी के बंधन में बंधे है, जिसकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। भाई की शादी में प्रियंका खूब महफिल लूटती दिखीं। वहीं, प्रियंका के परिवार से अनबन की खबरों के बीच उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा ने भी पूरे परिवार के साथ हिस्सा लिया और सोशल मीडिया पर अपने पति व आप सांसद राघव चड्ढा के साथ कुछ खास पल शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा ने शेयर की शादी की तस्वीरें
परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जो सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के खास पलों की झलक देती हैं। पहली तस्वीर में परिणीति अपनी ताई, मधु चोपड़ा के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं, जिसमें उनके पति राघव चड्ढा भी उनके साथ दिख रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_39_361158924p2.jpg)
दूसरी तस्वीर में राघव चड्ढा अपने सेल्फी कैमरे के साथ खड़े हैं, जिसमें उनके साथ परिणीति के माता-पिता भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में परिवार का खुशमिजाज और प्यार भरा माहौल साफ देखा जा सकता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_39_365065090pooja.jpg)
लुक की बात करें तो परिणीति चोपड़ा ने इस खास मौके पर ऑफ-व्हाइट लहंगे के साथ एक रेड टॉप और मैचिंग ब्लेजर पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखीं। वहीं, राघव चड्ढा ने व्हाइट कुर्ता पहना, जिसके साथ उन्होंने ब्राउन कलर की हाफ जैकेट पहनी और काफी डैशिंग लगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_39_364127792p4.jpg)
प्रियंका चोपड़ा का भी था खास अंदाज
प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए। प्रियंका ने इस खास दिन के लिए एक शानदार ब्लू लहंगा चुना, जो मोतियों और सेक्विन से सजा था। उनका वन-शोल्डर ब्लाउज और स्वीटहार्ट नेकलाइन लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे। इस लहंगे के साथ प्रियंका ने एक खूबसूरत कमरबंद और ट्रांसपेरेंट दुपट्टा पहना, जिसने उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था।
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी
सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी को मुंबई में नीलम उपाध्याय से शादी की, और यह शादी खासतौर पर परिवार और करीबी दोस्तों के बीच हुई। यह शादी जुहू के महाराष्ट्र एंड गोवा मिलिट्री कैंप में आयोजित की गई, जिसमें सभी रस्में और समारोह अत्यधिक धूमधाम और उत्साह से मनाए गए।