Edited By Mehak, Updated: 09 Feb, 2025 01:51 PM
![monalisa danced on the beach created a ruckus on social media](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_49_300165848monalisa-ll.jpg)
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अब एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह समंदर के किनारे बॉलीवुड के पॉपुलर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। मोनालिसा की खूबसूरत शॉर्ट ड्रेस और शानदार...
बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ के दौरान माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा आज रातों-रात एक बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह समंदर किनारे डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए हैं।
मोनालिसा की लोकप्रियता अचानक से इतनी बढ़ी है कि अब हर कोई उनका इंटरव्यू लेने के लिए बेताब है। लोग उनकी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं, और अब वह चर्चा का एक बड़ा विषय बन गई हैं। उन्हें हाल ही में फिल्म का भी ऑफर मिला है, और इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर एक सेंसेशन बन चुकी हैं। अब उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
एक वायरल वीडियो में मोनालिसा ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए हैं और बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'पानी वाला डांस' पर डांस करती हुई दिख रही हैं। उनका डांस और स्टाइल देखकर लोग हैरान हो गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। वह अपने नृत्य में ऐसे स्टेप्स कर रही हैं, जिन्हें देखकर लोग उन्हें एक प्रोफेशनल डांसर मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बहुत तेजी से आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह, मोनालिसा तो छा गईं!' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'परफेक्ट लुक!' और एक और यूजर ने लिखा, 'क्या शानदार एडिटिंग की गई है!'
हालांकि, वीडियो को लेकर एक दिलचस्प बात यह सामने आई है कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा जनरेट किया गया है। वीडियो की झलक देखने के बाद, लोग यह पहचान नहीं पा रहे कि यह असली मोनालिसा का वीडियो है या फिर यह सिर्फ एक फेक वीडियो है। इस वीडियो को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मोनालिसा की लोकप्रियता और उनके फॉलोवर्स का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।