Edited By Mehak, Updated: 04 Feb, 2025 07:22 PM
खुशी कपूर ने अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। उन्होंने बेज कलर का क्रॉप टॉप और मैचिंग पेंट पहने हुए बेड पर सिजलिंग पोज दिए। उनका ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है। इन तस्वीरों में खुशी...
बाॅलीवुड तड़का : खुशी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ 'लवयापा' और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ 'नादानियां' में नजर आने वाली हैं।
इसी बीच, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
खुशी कपूर ने अपने बेडरूम में पोज़ देते हुए एक फोटोशूट कराया और इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
इस दौरान उन्होंने बेज कलर का क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट पहनी हुई थी। उनका लुक ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ और भी आकर्षक लग रहा था। दरअसल, यही लुक उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स इवेंट में भी कैरी किया था।
तस्वीरों में खुशी कपूर बेड पर बैठकर अलग-अलग पोज देती नजर आईं, जिसमें उनकी खूबसूरती और परफेक्ट फिगर साफ झलक रहा था। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बौछार कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खुशी कपूर ने अपनी फिल्म ‘नादानियां’ का एक डायलॉग लिखा - ‘तेरे इश्क में..’।
इस फिल्म में उनकी और इब्राहिम अली खान की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि खुशी कपूर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से किया था।
इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आए थे। अब खुशी अपनी नई फिल्म से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं।