Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 05:01 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस इलियाना ड्रिक्रूज दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने midnight cravings की एक झलक दिखाकर यह खुलासा किया कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा शेट्टी 15...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस इलियाना ड्रिक्रूज दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने midnight cravings की एक झलक दिखाकर यह खुलासा किया कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा शेट्टी 15 फरवरी को अपना 5वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसके अलावा विक्की कैटरीना के वेलेनटाइन सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी। चलिए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर..
दूसरी बार मां बनने जा रही हैं Ileana D’Cruz, Midnight Cravings की झलक दिखा अनाउंस की प्रेग्नेंसी
एक्ट्रेस Ileana D’Cruz की गोद में एक बार फिर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, इलियाना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस खुशखबरी को खुद इलियाना ने फैंस के साथ शेयर किया।कुछ महीने पहले, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक टेस्ट किट नज़र आई थी, जिससे उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। अब, Ileana ने खुद इस खबर की पुष्टि कर दी है! उन्होंने अपने midnight cravings की एक झलक दिखाकर यह खुलासा किया कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।
प्रिंसेस समीषा के बर्थडे पर शिल्पा का खास पोस्ट
बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा शेट्टी 15 फरवरी को अपना 5वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। नन्ही सी उम्र में ही समीषा शेट्टी की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। वहीं लाडली पाचवें बर्थडे पर शिल्पा ने समीषा के नाम खास पोस्ट शेयर किया। शिल्पा ने समीषा संग बिताए अब तक के लम्हों का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में समीषा लड़खड़ाते कदमों के साथ मां शिल्पा की ओर बढ़ती दिख रही हैं। इस वीडियो में समीषा क्यूट सी आवाज में गुनगुना भी रही हैं।
फेमस बांग्ला गायक प्रतुल मुखोपाध्याय का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बी-टाउन इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि प्रसिद्ध बंगाली गायक और गीतकार प्रतुल मुखोपाध्याय का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गायक के निधन की जानकारी शेयर की। प्रतुल मुखोपाध्याय ने 82 की उम्र में अंतिम सांस ली।
Valentine's Day पर प्रतीक बब्बर ने लेडी लव संग लिए फेरे: दिवंगत मां के घर शादी कर हुए इमोशनल, लिपलॉक कर दुल्हन पर लुटाया प्यार
दिग्गज एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे और बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर दूसरी बार दूल्हा बन गए हैं। प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिए। कपल शादी में रॉयल लुक में नजर आया।प्रतीक ने शादी की तस्वीरें अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें दोनों शादी की रस्में निभाते हुए नजर ।
Valentine's Day: विक्की ने लेडी लव को दिए गुलाब, कैटरीना ने भी हार्ट-शेप्ड मैकरून्स खिला बना दिया पति का दिन
14 फरवरी 2025 को पूरी दुनिया ने वैलेंटाइन डे मनाया गया। इस दिन पर बाॅलीवुड स्टार्स ने भी अपने पार्टनर्स पर प्यार लुटाया। बाॅलीवुड के प्यारे कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी इस खास दिन को मनाया। कैटरीना ने विक्की के दिल छू लेने वाले सरप्राइज़ की एक प्यारी झलक साझा की। विक्की ने खूबसूरत फूलों के साथ अपनी लेडी लव को स्पेशल फील कराया।
'पागलों की तरह प्यार करता हूं..वैलेंटाइन डे पर जैकलीन फर्नांडिस के नाम ठग सुकेश का प्यार भरा खत, हसीना को गिफ्ट किया किया प्राइवेट जेट!
ठग सुकेश चंद्रशेखर जो 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को प्यार भरे लेटर लिखता रहता है। अब वैलेंटाइन डे पर ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को एक रोमांटिक लेटर लिखा। लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को प्यार से 'बेबी गर्ल' कहकर अड्रेस किया और उनके प्रति अपने गहरे प्यार का इजहार किया।
पति रणबीर के ब्रांड ARKS की टोपी और जूता पहन इतराई आलिया
बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने वेलनेटाइन डे पर फैंस को शानदार सरप्राइज मिला है। प्यार के दिन पर रणबीर ने अपना खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS लॉन्च किया है। 201 वाटरफील्ड रोड, बांद्रा में स्थित रणबीर का ये स्टोर उनका वो सपना है जो वो लंबे समय से देख रहे थे जिसे अब एक्टर ने पूरा कर लिया।
हम एक बाप की औलाद .. प्रतीक-प्रिया की शादी पर सौतेली बहन जूही बब्बर तोड़ी चुप्पी, इनविटेशन ना मिलने पर कहा- 'उस पर दबाव है'
प्रतीक पाटिल बब्बर ने 14 फरवरी को अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी रचाई। प्रतीक पाटिल बब्बर ने दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में प्रिया संग सात फेरे लिए। अपनी लाइफ के खास दिन पर प्रतीक ने बब्बर परिवार को शादी में इनवाइट नहीं किया। उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनमें से किसी को भी शादी में नहीं बुलाया गया था। जब उनकी सौतेली बहन जूही बब्बर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-'मैं आर्य का बचाव नहीं कर रही हूं लेकिन जाहिर तौर पर वह हर किसी की तरह आहत है। जब कोई आहत होता है तो उसे अपनी बात कहने का अधिकार होता है। यह एक सेंसेटिव टॉपिक है और प्रतीक के जन्म से पहले भी यह ऐसा ही रहा है। लेकिन कोई बात नहीं प्रतीक मेरा भाई है और दुनिया की कोई भी चीज इसे बदल नहीं सकती न ही यह फैक्ट कि हम एक ही बाप की औलाद हैं।'
'वो शो ही ऐसा है', Bharti Singh ने 'Indias Got Latent' विवाद पर Samay Raina को किया सपोर्ट
भारती सिंह ने समय रैना का समर्थन किया है, जो रणवीर अल्लाहबादिया के 'Indias Got Latent' शो में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, भारती सिंह मुंबई में पापाराजी द्वारा कैमरे में कैद हुईं, जब उन्होंने समय के बारे में अपनी राय दी और कहा कि समय एक अच्छा लड़का है जिसे बहुत लोग पसंद करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारती ने पहले समय के हिट शो में अपने पति हार्श लिम्बाचिया के साथ हिस्सा लिया था।
वैलेंटाइन के मौके पर Kangana Ranaut ने अपने होम टाउन मनाली में खोला कैफे, तस्वीरें शेयर कर लिखा- A Dream Comes Alive
बॉलीवुड अभिनेत्री और अब राजनेता बनीं कंगना रनौत ने अपने होम टाउन मनाली में एक कैफे और रेस्टोरेंट खोला है। कंगना ने 14 फरवरी, यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने इस नए कैफे 'The Mountain Story' की ग्रैंड ओपनिंग की। अब यह कैफे जनता के लिए खुल चुका है।