Edited By suman prajapati, Updated: 09 Feb, 2025 06:18 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का पर्व धूमधाम से जारी है, जहां लाखों श्रद्धालु और मशहूर हस्तियां संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी महाकुंभ पहुंची और वहां पहुंचकर आस्था की डुबकी भी...
मुंबई. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का पर्व धूमधाम से जारी है, जहां लाखों श्रद्धालु और मशहूर हस्तियां संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी महाकुंभ पहुंची और वहां पहुंचकर आस्था की डुबकी भी लगाई। वहीं, रेणुकास्वामी हत्या मामले में जमानत पर जेल से रिहा होने वाले कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीप ने कठिन समय के दौरान समर्थन और स्नेह देने के लिए शनिवार को अपने प्रशंसकों का आभार जताया। तो आइए कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
पुलिस हिरासत में लिए गए हार्डी संधु! कॉन्सर्ट बीच में रुकवाकर सिंगर को थाने ले गई पुलिस
मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधु को लेकर बड़ी खबर आ रही है। शनिवार को सेक्टर-34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में परमिशन को लेकर शो से पहले पुलिस ने सिंगर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, परमिशन वेरिफाई करने के बाद पुलिस ने हार्डी संधू को छोड़ दिया। वहीं, सिंगर को हिरासत में लिए जाने के बाद वह काफी सुर्खियों में आ गए और उनके फैंस की चिंता बढ़ गई।
दोस्त की शादी में पहुंचकर सारा अली खान ने लगाए चार-चांद, बाराती बन रेड साड़ी में खूब लूटी महफिल
एक्ट्रेस सारा अली खान न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह अपने लुक्स से भी फैंस का दिल जीतना बखूबी जानती हैं। कोई इवेंट हो या शादी..वह अपने लुक्स से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में सारा ने अपने दोस्त यश सहगल की शादी में शिरकत की, जहां वो अपने गॉर्जियस लुक से खूब लाइमलाइट बटोरती दिखीं। इस लुक की तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
'मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला..चुम दरांग पर अश्लील कमेंट के बाद एल्विश यादव ने दी सफाई
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन किसी नेक काम के लिए नहीं, बल्कि अपने विवादित बयान को लेकर। दरअसल, हाल ही में एल्विश ने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद वो यूजर्स के निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल होने लगे। वहीं, अब यूट्यूबर ने चुम दरांग के खिलाफ अश्लील कमेंट करने पर सफाई दी है। साथ ही उन्होंने अपने पॉडकास्ट से चुम दरांग वाला क्लिप हटा दिया है।
सैफ के बाद अब इस फेमस बॉलीवुड सिंगर के स्टूडियो में घुसा चोर, 40 लाख लेकर हुआ फरार
देश में इन दिनों चोरी और लूटमार के मामले खूब बढ़ रहे हैं। न सिर्फ दिन दिहाड़े राह चलते आम लोगों को बल्कि बॉलीवुड हस्तियों के घर और स्टूडियो को भी चोर खूब निशाना बना रहे हैं। हाल ही में सैफ अली खान के घर पर जिस तरह से अंजान शख्स ने घुसकर उनपर हमला किया, वो वाकई हैरान करने वाला था। वहीं, अब सैफ के बाद बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से भी चोरी का मामला सामने आया है।
दीपिका कक्कड़ को लगी चोट, हाथ में दिखी आर्म स्लिंग, पति शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनके साथ एक अनहोनी हो गई। हाल ही में दीपिका के हाथ में चोट लग गई। उनके पति शोएब इब्राहिम ने इस चोट को लेकर एक वीडियो ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की हालत और डॉक्टर की राय के बारे में खुलासा किया है। शोएब ने इस ब्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है, वह जल्दी ठीक हो जाएंगी।
जेल में रहने के दौरान समर्थन देने के लिए एक्टर दर्शन ने जताया फैंस का आभार
फेमस कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीप रेणुकास्वामी हत्या मामले में काफी सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, बाद में वह जमानत पर जेल से रिहा हो गए थे। वहीं, हाल ही में दर्शन ने कठिन समय के दौरान प्यार और समर्थन देने के लिए शनिवार को अपने फैंस का आभार जताया।
पारिवारिक अनबन की खबरों के बीच ठाठ-बाठ से पति संग सिद्धार्थ की शादी में पहुंची परिणीति
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा हाल ही में अपनी लेडीलव नीलम उपाध्याय संग शादी के बंधन में बंधे है, जिसकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। भाई की शादी में प्रियंका खूब महफिल लूटती दिखीं। वहीं, प्रियंका के परिवार से अनबन की खबरों के बीच उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा ने भी पूरे परिवार के साथ हिस्सा लिया और सोशल मीडिया पर अपने पति व आप सांसद राघव चड्ढा के साथ कुछ खास पल शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
फैमिली संग महाकुंभ पहुंच शिवांगी जोशी ने लगाई आस्था की डुबकी, स्वामी कैलाशानंद गिरी से लिया आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ का पर्व धूमधाम से जारी है, जहां लाखों श्रद्धालु और मशहूर हस्तियां संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक राजकुमार राव से लेकर पंकज त्रिपाठी तक कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं और अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी महाकुंभ पहुंची और वहां पहुंचकर आस्था की डुबकी भी लगाई। इस अद्भुत अनुभव को एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
Delhi Assembly Election: कंगना रनौत ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर जताई खुशी, अनुपम खेर ने भी किया ये पोस्ट
एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत पर खुशी जताई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर की और दिल्ली को बधाई दी। इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने लिखा, 'congratulations Delhi'
9 साल बाद फिर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'Sanam Teri Kasam', दो दिनों में कमा डाले इतने करोड़
Sanam Teri Kasam फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी शानदार वापसी की है, और यह दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही है। 9 साल पहले इस रोमांटिक ड्रामा की कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता था कि यह एक दिन बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्मों में शुमार होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं हरशवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मवरा होकान, जो कि अपनी पहली बाॅलीवुड फिल्म में अभिनय कर रही थीं। फिल्म की वापसी ने सिनेमाघरों में भारी भीड़ को आकर्षित किया और शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।