पति रणबीर के ब्रांड ARKS की टोपी और जूता पहन इतराई आलिया,बोलीं-'बधाई हो बेबी'

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 12:19 PM

alia bhatt cheers for ranbir kapoor as he launches arks

बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने वेलनेटाइन डे पर फैंस को  शानदार सरप्राइज मिला है। प्यार के दिन पर  रणबीर ने अपना खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS लॉन्च किया है। 201 वाटरफील्ड रोड, बांद्रा में स्थित रणबीर का ये स्टोर उनका वो सपना है जो वो लंबे समय से देख...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने वेलनेटाइन डे पर फैंस को  शानदार सरप्राइज मिला है। प्यार के दिन पर  रणबीर ने अपना खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS लॉन्च किया है। 201 वाटरफील्ड रोड, बांद्रा में स्थित रणबीर का ये स्टोर उनका वो सपना है जो वो लंबे समय से देख रहे थे जिसे अब एक्टर ने पूरा कर लिया।

PunjabKesari

इस मौके पर आलिया भट्ट ने उन्हें बधाई दी है। वैलेंटाइन डे के मौके पर आलिया ने रणबीर के इसी ब्रैंड की कुछ चीजों विअर की जिसमें कैप और जूते दिख रहे हैं। आलिया ने लिखा- 'सचमुच अब आप अपने जूते पहनकर एक मील चल सकते हैं @ARKS, बधाई हो बेबी, आपका सपना साकार हुआ।'

PunjabKesari


बता दें कि रणबीर कपूर ने अपने लाइफस्टाइल ब्रांड 'ARKS' के लॉन्च से अपने फैंसको चौंका दिया। मुंबई में उनके इस ब्रैंड का पहला स्टोर उन्होंने 14 फरवरी को लॉन्च किया है। इस ब्रैंड स्टोर के लॉन्च पर रणबीर के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इस ब्रैंड में पुरुषों के लिए कलेक्शन में कॉटन जर्सी टी-शर्ट, आलीशान एम्बॉस्ड फ्रेंच टेरी स्वेटशर्ट, बुने हुए हुडी, डबल पिक पोलो शर्ट, फ्लैट निट टी-शर्ट और लिनन शर्ट जैसी कई सारी चीजें हैं। इसमें ऑप्टिक वॉश स्वेटशर्ट, कॉटन ट्विल और डेनिम शेकेट, स्टाइलिश डेनिम बाइकर जैकेट, अल्ट्रा-लिमिटेड एडिशन लेदर रिवर्सिबल बॉम्बर जैकेट आद भी शामिल हैं।बॉटम-वियर की बात करें तो इस कलेक्शन में रेग्युलर और स्ट्रेट फिट के डेनिम, कार्गो पैंट, चिनो शॉर्ट्स और फ्रेंच टेरी जॉगर्स आदी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARKS (@arks)

वहीं लेडीज़ के लिए ARKS क्रॉप टॉप, कॉटन जर्सी टी-शर्ट, फ्लैट निट पोलो शर्ट और काफ्तान टॉप, जर्सी हॉल्टर नेक टॉप, कॉटन ट्विल शेकेट्स, फ्रेंच टेरी हुडीज़ और ट्विल बाइकर जैकेट जैसी कई चीजें लेकर हाजिर है। इसके अएलावा इसमें डेनिम जींस, डेनिम शॉर्ट्स, कार्गो पैंट, फ्रेंच टेरी जॉगर्स और लिनन ड्रॉस्ट्रिंग पैंट शामिल हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!