Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2025 01:25 PM
![sonam kapoor s romantic and witty valentine s wish for anand ahuja](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_25_099005760sonamkapooranadahuja.jp-ll.jpg)
वेलेंटाइन्स डे प्यार और रोमांस का दिन है, जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं और पति-पत्नी के लिए एक खास मौका होता है जब वे एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर करते हैं। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार हर कोई इस...
मुंबई: वेलेंटाइन्स डे प्यार और रोमांस का दिन है, जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं और पति-पत्नी के लिए एक खास मौका होता है जब वे एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर करते हैं। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार हर कोई इस प्यार के मौसम में रंगा हुआ है।
हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति आनंद अहूजा के नाम प्यार भरा पोस्ट शेयर किया। पहली तस्वीर में, यह जोड़ा कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज़ देता नजर आया। दूसरी तस्वीर में, आनंद ने सोनम को गोद में उठा लिया, और दोनों हंसते हुए खूबसूरत पल कैप्चर करवा रहे थे। इन प्यारी सी तस्वीरों के साथ सोनम ने लिखा- हमेशा तुम्हारी आभारी हूं, मेरे हमेशा के क्रश के लिए, जो बिस्तर पर कब्जा कर लेता है और कंबल चुरा लेता है, लेकिन फिर भी मैं तुमसे ऑनलाइन शॉपिंग से भी ज्यादा प्यार करती हूँ… बस मेरे फ्राइज़ मत मांगना!
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_22_287824095sonam-kapoor-anad-ahuja-2.jpg)
बता दें कि सोनम ने 2016 में आनंद को डेट करना शुरू किया था।उनकी पहली मुलाकात 2014 में उनकी कॉमन फ्रेंड पर्निया कुरैशी के जरिए हुई थी।दोनों ने मई 2018 में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की। अगस्त 2022 में अपने बेटे वायु का स्वागत किया।