Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 11:43 AM
![karan kundrra tejasswi prakash romantic photos ahead of valentine day](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_42_427950258asw-ll.jpg)
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों के बीच बेशुमार मोहब्बत है जिसे फैंस भी खासा पसंद करते हैं। वहीं प्यार के महीने यानि वेलेनटाइन वीक पर करण और तेजस्वी ने रोमांटिक फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुए हैं।
मुंबई: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों के बीच बेशुमार मोहब्बत है जिसे फैंस भी खासा पसंद करते हैं। वहीं प्यार के महीने यानि वेलेनटाइन वीक पर करण और तेजस्वी ने रोमांटिक फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुए हैं।
करण और तेजस्वी ने इस फोटोशूट के लिए बेहद स्टाइलिश और रॉयल लुक कैरी किया है। दरअसल, ये फोटोशूट एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए है। लुक की बात करें तो करण कुंद्रा लाइट ब्लू कलर के सूट में नजर आ रहे हैं जिसे उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ पहना।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_31_428137109karan-kundrra-tejasswi-prakash-4.jpg)
उन्होंने खूबसूरत चेन गले में पहनी है। वहीं तेजस्वी प्रकाश व्हाइट कलर की बॉडीफिट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने खूबसूरत ज्वेलरी के साथ लुक को पूरा किया। ग्लोसी मेकअप, खुले बाल और गले में डायमंड ज्वेलरी तेजस्वी के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। इन तस्वीरों में करण और तेजस्वी एक-दूजे की बाहों में बाहें डालकर कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_32_053616302karan-kundrra-tejasswi-prakash-5.jpg)
बता दें कि करण और तेजस्वी की लव स्टोरी बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी। दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_32_192678367karan-kundrra-tejasswi-prakash-2.jpg)