बॉडी हगिंग कटआउट ड्रेस में प्रियंका की नई नवेली भाभी ने ढाया कहर, ग्लैम लुक में चूड़ा और सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं नीलम
Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 09:27 AM
![siddharth chopra neelam upadhyaya first appearance after wedding](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_26_402958292siddharth-ll.jpg)
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी 2025 को मंगेतर नीलम उपाध्याय संग शादी रचाई। कपल ने अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए। वहीं शादी के बाद न्यूली वेड कपल का वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ और...
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी 2025 को मंगेतर नीलम उपाध्याय संग शादी रचाई। कपल ने अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए। वहीं शादी के बाद न्यूली वेड कपल का वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ और उनकी नई नवेली दुल्हन ने पैप्स के लिए पोज भी दिए।
वेडिंग रिसेप्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम ने ग्रीन कलर की बॉडी हगिंग कटआउट ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में नई नवेली दुल्हनिया परफेक्ट फिगर फ्लाॅन्ट कर रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_23_291886655siddharth-neelam-3.jpg)
नीलम इस दौरान अपना मैरून कलर चूड़ा और माथे पर सिन्दूर फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आईं। वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ ब्लू सूट में डैशिंग लग रहे थे। इसे उन्होंने ब्राउन शूज के साथ पेयर किया था। कपल ने हाथों में हाथ कई पोज दिए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_23_472051604siddharth-neelam-2.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_24_043927763siddharth-neelam-1.jpg)