गले में नेकलेस, माथा पट्टी और हैवी लहंगा...रिसेप्शन पार्टी में चौदवीं का चांद लगी नई नवेली दुल्हनिया मावरा होकेन

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 10:43 AM

mawra hocane stunning reception look with husband ameer gilani

'सनम तेरी कसम'की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है।  मावरा होकेन ने हाल ही में पाक एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह पढ़ा छा। वहीं अब निकाह के बाद कपल का रिसेप्शन लुक वायरल हो रहा है जिनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही...

मुंबई: 'सनम तेरी कसम'की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है।  मावरा होकेन ने हाल ही में पाक एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह पढ़ा छा। वहीं अब निकाह के बाद कपल का रिसेप्शन लुक वायरल हो रहा है जिनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

PunjabKesari

मावरा होकेन ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए पाक डिजाइनर सानिया मस्कातिया का हैवी ब्राइडल लुक चुना था। उन्होंने रिसेप्शन पर कटवर्क वाले दामन के साथ रोज गोल्ड के टिश्यू पेशवा पहना था।

PunjabKesari

इसके साथ उन्होंने चाटपट्टी बॉर्डर वाला टिश्यू ब्रोकेड लहंगा पेयर किया था। अपने ब्राइडल आउटफिट को मावरा ने मैचिंग ट्यूल दुपट्टे के साथ पेयर किया था जिसपर फूलों के जरदोज बॉर्डर और सेक्विन के साथ बारीक काम किया गया था। 

PunjabKesari

मावरा ने अपने लुक को हैवी जूलरी के साथ पेयर किया था। गले में नेकलेस, ईयररिंग्स और माथा पट्टी पहने एक्ट्रेस चौदवीं का चांद लगीं। 

PunjabKesari

किसी फोटो में मावरा अमीर के गालों पर किस करती दिख रही हैं तो किसी तस्वीर में अमीर उन्हें प्यार भरी नजरों से निहारते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

अमीर गिलानी ने खुद अपने और मावरा की वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा 'मुझे मेरी लैला मिल गई है अल्हमदुलिल्लाह।' फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 


PunjabKesari

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!