Edited By suman prajapati, Updated: 14 Feb, 2025 04:39 PM

साल 2022 में उस समय सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था, जब आईपीएल फाउंडर ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग अपनी कोजी तस्वीरें शेयर की थी। मालदीव वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपने प्यार का खुलासा किया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल...
मुंबई. साल 2022 में उस समय सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था, जब आईपीएल फाउंडर ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग अपनी कोजी तस्वीरें शेयर की थी। मालदीव वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपने प्यार का खुलासा किया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। वहीं, आज वेलेंटाइन के मौके पर ललित मोदी ने अपने नए प्यार का खुलासा किया है और सुष्मिता सेन के साथ अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है।
ललित मोदी ने वेलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने अपनी लेडी लव के साथ पोस्ट शेयर किया है। हालांकि, इसमें उन्होंने अपनी पार्टनर का नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने उनके साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिससे पता चला कि उनकी 25 साल की दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई है।
ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- लकी वन्स- हां, लेकिन मैं दो बार भाग्यशाली रहा। जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाती है। ऐसा दो बार हुआ। उम्मीद है कि आप सभी के साथ भी ऐसा हो। आप सभी को हैप्पी वेलेंटाइन डे। वीडियो क्लिप में दोनों के साथ बिताए अनमोल पलों की झलक देखी जा सकती है। ललित मोदी का ये पोस्ट देख जहां कुछ लोग हैरान है। तो वहीं, कई यूजर्स उन्हें दे रहे हैं।

बता दें, ललित मोदी की शादी पहले मीनल मोदी से हुई थी, लेकिन साल 2018 में कैंसर के कारण मीनल की मौत हो गई। उसके बाद साल 2022 में उन्हें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से प्यार हुआ, लेकि अब उनका ब्रेकअप हो गया है।