Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Feb, 2025 03:52 PM
![sapna choudhary wants three kids said will plan third pregnancy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_52_359656119eer-ll.jpg)
हरियाणवी स्टार सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखती हैं। सपना ने वीर साहू संग सीक्रेट वेडिंग की थी। यहां तक की सपना ने अपनी प्रेग्नेंसी को भी छुपा कर रखा था। सपना अब 2 बच्चों की मां बन गई हैं। सपना चौधरी तीसरा बच्चा भी चाहती हैं।सपना ने...
मुंबई: हरियाणवी स्टार सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखती हैं। सपना ने वीर साहू संग सीक्रेट वेडिंग की थी। यहां तक की सपना ने अपनी प्रेग्नेंसी को भी छुपा कर रखा था। सपना अब 2 बच्चों की मां बन गई हैं। सपना चौधरी तीसरा बच्चा भी चाहती हैं।
सपना ने भारती सिंह के एक पॉडकास्ट में तीसरे बच्चे के बारे में बात की थी। ये वीडियो तब का है जब सपना को दूसरा बच्चा नहीं हुआ था। भारती ने अपने शो में पूछा था कि वो दूसरा बच्चा करेंगी? तो इस पर सपना ने कहा- 'हां करूंगी। पति पत्नी हैं बच्चा करेंगे। मैं तो चाहती हूं कि मैं तीन बच्चे करूं। मुझे लगता है कि जैसे हमारा कल्चर आगे बढ़ रहा है वहां रिश्ते ज्यादा नहीं बचेंगे। बच्चे उतने करो जितने आप पाल सको। बच्चे को सारे रिश्ते चाहिए होते हैं।'
बता दें कि सपना ने 2020 में वार साहू संग शादी की थी। सपना को जब पहला बच्चा हो गया था तब उनकी शादी का पता चला था जिसका नाम पोरस रखा। वहीं सपना ने 11 नवंबर 2024 को अपने दूसरे बच्चे का जन्म दिया जिसका नाम शाह वीर रखा ।