प्रतीक बब्बर की पत्नी का मंगलसूत्र है बेहद यूनिक और स्पेशल, प्रिया की सास मां से जुड़ा है खास कनेक्शन

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Feb, 2025 11:39 AM

prateik babbar wife priya bonnerjee mangalsutra is very unique and special

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल प्रतीक बब्बर और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर शादी रचाई है। एक्टर ने अपनी दिवंगत मां और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर पर बेहद सादगी से लेडीलव संग सात फेरे...

मुंबई. बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल प्रतीक बब्बर और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर शादी रचाई है। एक्टर ने अपनी दिवंगत मां और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के घर पर बेहद सादगी से लेडीलव संग सात फेरे लिए। वहीं, प्रतीक ने शादी में पत्नी प्रिया को जो मंगलसूत्र पहनाया है, वो बेहद यूनिक है और स्पेशल है, जिसकी अब खूब चर्चा हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि प्रिया के मंगलसूत्र में ऐसा क्या खास है।

 
दरअसल, प्रतीक ने शादी में जो प्रिया को मंगलसूत्र पहनाया वो प्रतीक के भी दिल के बहुत करीब है और इसके पीछे की वजह बहुत प्यारी है।

फिल्मफेयर के मुताबिक, प्रतीक ने शादी में प्रिया के लिए अपनी मां स्मिता पाटिल के झुमकों से यह खास मंगलसूत्र डिजाइन करवाया है। स्मिता पाटिल को यह झुमके उस समय दिए गए थे, जब उन्होंने प्रतीक को जन्म दिया था। प्रतीक अपनी मां के सबसे करीब हैं और इसी वजह से उन्होंने उनकी याद और आशीर्वाद के तौर पर उनके झुमकों का मंगलसूत्र बनाकर प्रिया को पहनाया है।


बता दें, हाल ही में खबरें फैली थी कि प्रतीक ने अपनी शादी में अपने पिता राज बब्बर और भाईयों को इन्वाइट नहीं किया। इसके बाद बब्बर परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कपल ने कहा था परिवार का कोई भी महत्वपूर्ण सदस्य शादी या जश्न से मिसिंग नहीं था। उन्होंने कहा, "हमारे परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा नहीं था जो शादी या हमारे जश्न से मिसिंग हो। मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों उड़ रही हैं कि 'परिवार के सदस्य' मौजूद नहीं थे। हमारे परिवार में मेरे माता-पिता, उनकी आंटी जिन्होंने उन्हें पाला, उनके नाना-नानी और वे लोग जो हमारे लिए महत्व रखते हैं, सभी लोग हमारे साथ थे।" प्रिया ने पूरी तरह से इन अफवाहों को नकारते हुए बताया कि परिवार के सभी लोग इस खास मौके पर उनके साथ थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!