Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2025 03:02 PM
![prateik babbar hasnot invited his dad raj r and half brother for his wedding](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_01_261820230e-ll.jpg)
प्रतीक बब्बर दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। एक्टर हाल ही में सुर्खियों में तब आए जब पता चला कि प्रतीक 14 फरवरी, 2025 को प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जाहिर सी बात है परिवार में नई शादी के बारे में...
मुंबई: प्रतीक बब्बर दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। एक्टर हाल ही में सुर्खियों में तब आए जब पता चला कि प्रतीक 14 फरवरी, 2025 को प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जाहिर सी बात है परिवार में नई शादी के बारे में जानने के लिए फैंस एक्साइटेड थे लेकिन बब्बर परिवार में अलग ही लहर चल रही है।
राज बब्बर के दूसरे बेटे आर्य बब्बर ने खुलासा किया कि उन्हें प्रतीक बब्बर की शादी में इनवाइट नहीं किया गया है। जी हां, प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने हाल ही में बताया कि गेस्ट में परिवार को नहीं बुलाया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_58_136690437wwe.jpg)
आर्य ने कहा-'हमें एक परिवार के तौर पर इनवाइट नहीं किया गया है।मुझे यकीन है कि हम अभी भी करीब हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हुआ है। मुझे लगता है कि किसी ने उनके दिमाग पर बहुत अधिक नियंत्रण कर लिया है। वह परिवार में इस तरफ से किसी से जुड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने किसी को भी नहीं बुलाने का फैसला किया है।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_58_404505797ewe.jpg)
उन्होंने आगे कहा-'मेरी मां ही हैं जिन्होंने इस बिखरी हुई फैमिली को एक फंक्शनल फैमिली में बदला है। अगर आप मेरी मां को नहीं बुलाना चाहते हैं, तो कम से कम डैड को तो बुलाना चाहिए था। ज़िंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। घर में कोई न कोई तो है जो उन्हें कंट्रोल कर रहा है। मैं नहीं चाहता कि यह प्रतीक हो, और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा है।'
बता दें कि प्रतीक राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं। वहीं आर्या और जूही बब्बर राज की पहली पत्नी नादिरा के बच्चे हैं।