Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 10:50 AM
![prateik babbar marries priya banerjee at late mother smita patil s house](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_49_280675288prateikbabbar-ll.jpg)
दिग्गज एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे और बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर दूसरी बार दूल्हा बन गए हैं। प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिए। कपल शादी में रॉयल लुक में नजर...
मुंबई: दिग्गज एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे और बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर दूसरी बार दूल्हा बन गए हैं। प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लिए। कपल शादी में रॉयल लुक में नजर आया।प्रतीक ने शादी की तस्वीरें अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें दोनों शादी की रस्में निभाते हुए नजर आए नीचे देखिए तस्वीरें
लुक की बात करें तो दुल्हन और दूल्हे ने अपने बड़े दिन के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी के हाथों बने हाथीदांत के परिधान चुने। इस जोड़े में वह काफी सुंदर लग रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_41_372726185prateik-babbar-3.jpg)
प्रतीक बब्बर ने अपनी दिवंगत मां और फेमस एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बांद्रा में स्थित घर पर सात फेरे लिए। यही वजह है कि प्रतीक मंडप की एक तस्वीर में बेहद इमोशनल होते हुए भी दिखाई दिए।इस दौरान प्रिया उन्हें प्यार से संभालती दिखी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_41_577124447prateik-babbar-5.jpg)
इस तस्वीर में जोड़ा एक-दूसरे को किस करते हुए और हाथ पकड़े हुए दिख रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_41_464775420prateik-babbar-4.jpg)
तस्वीर में प्रतीक अपनी दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधते हुए नजर आ रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_43_029030167prateik-babbar-6.jpg)
एक अन्य तस्वीर में वे एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने एक कोलाज पोस्ट में लिखा-'हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik,'साथ में अनंतता का इमोजी भी था. नीचे पोस्ट देखें!
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_41_258348090prateik-babbar-2.jpg)
बता दें कि ये कपल एक दूसरे के साथ पिछले चार साल से ज्यादा समय तक साथ रहने के बाद ही अपने प्यार को शादी का अंजाम दिया है। प्रतीक बब्बर और प्रिय बैनर्जी ने दो साल पहले वैलेंटाइन डे 2023 पर अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था। अब वे ठीक दो साल बाद शादीशुदा हैं।