Edited By suman prajapati, Updated: 10 Feb, 2025 03:29 PM
![actress falak naaz ignored the pain reached the hospital](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_27_311356758webbc-ll.jpg)
टीवी की फेमस एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट फलक नाज को लेकर हाल ही में एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती हैं और हाल ही में उनकी सर्जरी भी हुई है। फलक नाज ने अस्पताल से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की...
मुंबई. टीवी की फेमस एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट फलक नाज को लेकर हाल ही में एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्ट्रेस इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती हैं और हाल ही में उनकी सर्जरी भी हुई है। फलक नाज ने अस्पताल से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस उनके लिए चिंतित हो गए हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_25_588186392falak2.jpg)
फलक ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हेल्थ अपडेट!! पिछले 5 दिन मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। सर्जरी के बाद अस्पताल के बिस्तर पर लेटने से मुझे वाकई जिंदा होने की फीलिंग की सराहना हुई है। मैं यहां मौजूद सभी अद्भुत महिलाओं को एड्रेस करना चाहती हूं: हम अक्सर अपने शरीर में दर्द सहते हैं क्योंकि हम ऐसे ही बने हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि थोड़ी जानकारी शेयर करना जरूरी है, ताकि आपकी बॉडी जो साइन दे रही है, आप उस पर ध्यान दें।"
फलक ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि उन्हें हाल ही में अपेंडिसाइटिस (appendicitis) की सर्जरी करानी पड़ी। हालांकि, यह सर्जरी काफी देर से हुई, क्योंकि फलक ने अपने दर्द को पहले नजरअंदाज किया था। फलक ने कहा, "मेरी अपेंडिसाइटिस की सर्जरी हुई थी और सर्जरी के बाद मुझे पता चला कि मेरी हालत मामूली नहीं थी। वास्तव में, ये काफी समय से थी।"
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह पहले अपने दर्द को मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स और ओव्यूलेशन असुविधा की वजह से समझती थीं और इसे अनदेखा कर देती थीं। फलक ने बताया कि उन्होंने इस दर्द को बार-बार नजरअंदाज किया और इसे सामान्य समझा।
फलक ने पोस्ट के जरिए सभी महिलाओं से एक खास अपील की और उन्हें आगाह किया कि अगर शरीर किसी तरह के दर्द या असुविधा का संकेत दे रहा हो, तो उसे अनदेखा न करें। उन्होंने लिखा, "मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज किसी भी तरह का दर्द बर्दाश्त न करें। कम से कम अपना अल्ट्रासाउंड समय पर करवाएं, ताकि आपकी मेरी जैसी हालत न हो।"
फलक ने बताया कि इस अनुभव ने उन्हें एक महत्वपूर्ण जीवन पाठ सिखाया है और अब वह अपनी सेहत को प्राथमिकता देने का वादा करती हैं। उन्होंने कहा, "लाइफ बहुत छोटी है। ये आसान जर्नी नहीं है, मैं आपको विश्वास दिलाती हूं।"
फलक ने अपने पोस्ट के अंत में उन सभी फैंस का आभार व्यक्त किया, जो लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें देखकर अस्पताल में मिल रहे हैं। उन्होंने लिखा, "जो लगातार मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं और मुझसे मिलने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं, उनके लिए मैं अपना आभार जताना चाहती हूं।"