Edited By suman prajapati, Updated: 05 Feb, 2025 08:18 AM
एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसी बीच हाल ही में इस एक्टर ने कॉमेडियन प्रणीत मोरे पर सोलापुर में शो के दौरान हुए हमले की घटना के...
मुंबई. एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसी बीच हाल ही में इस एक्टर ने कॉमेडियन प्रणीत मोरे पर सोलापुर में शो के दौरान हुए हमले की घटना के मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, कॉमेडियन मोरे ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए दावा किया कि उनके द्वारा वीर पहाड़िया पर मजाक करना हमले की वजह बना। वहीं, वीर पहाड़िया ने इस पर रिएक्शन देते हुए स्पष्ट किया कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
वीर पहाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'मैं कॉमेडियन प्रणीत मोरे के साथ हुई इस घटना से बेहद हैरान और दुखी हूं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है। मैं किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। मैं ऐसा शख्स हूं जो हमेशा ट्रोलिंग को हल्के में लेता रहा है, यहां तक कि मैं खुद भी इस पर हंसता हूं और आलोचकों को भी प्यार देता हूं। मैं कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने या हिंसा को बढ़ावा देने की सोच भी नहीं सकता, खासकर अपने ही क्रिएटिव फ्रैटरनिटी के किसी सदस्य के साथ।'
वीर ने अपनी बात का अंत करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।
बता दें, प्रणीत मोरे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि सोलापुर में आयोजित एक शो के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में मजाक किया था। शो के बाद जब वो अपने फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी एक ग्रुप आया, जो खुद को उनका फैन बताकर उनके पास पहुंचा। लेकिन ये लोग उन पर हमला करने के इरादे से आए थे। उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा और फिर घटनास्थल से फरार हो गए।
हमलावरों में से एक का नाम तनवीर शेख था, जो अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने आया था। उन्होंने प्रणीत से कहा, ‘अगली बार वीर पहाड़िया पर जोक मारकर दिखा’ जिससे ये साफ हो गया कि हमला वीर पहाड़िया पर मजाक करने की वजह से हुआ था।
ये पूरा विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोग दोनों पक्षों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने वीर पहाड़िया को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ प्रणीत मोरे के मजाक को गलत ठहरा रहे हैं।