रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना अधिकारियों ने देखी अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', सामने आई तस्वीरें

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jan, 2025 11:36 AM

defence minister rajnath singh army officers watched akshay kumar sky force

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले मंगलवार को अक्षय की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस...

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले मंगलवार को अक्षय की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और अन्य सैन्य अधिकारी शामिल रहे। इस स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं।

राजनाथ सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर कर लिखा-'स्काई फोर्स' की विशेष स्क्रीनिंग में सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ शामिल हुआ। यह फिल्म 1965 के युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की बहादुरी, साहस और बलिदान की कहानी बयां करती है। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूँ।

 

तस्वीरों में देखआ जा सकता है कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्क्रीनिंग के दौरान, राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और अन्य सैन्य अधिकारियों संग पोज दे रहे हैं।
 
बता दें, फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अक्षय और वीर पहाड़िया के अलावा निमरत कौर और सारा अली खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। 

 
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!