Edited By Mehak, Updated: 19 Jan, 2025 06:11 PM
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काई फोर्स का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जिसमें वे वीर पहारिया और सारा अली खान के साथ यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 1965 भारत-पाकिस्तान एयर युद्ध पर आधारित एक सच्ची कहानी है। फिल्म का निर्देशन संदीप केलवानी और...
बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर तैयार हैं, जिसमें वीर पहाड़िया भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले एक नया पोस्टर जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसमें सारा अली खान और निम्रत कौर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वीर पहाड़िया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया, जिसमें वे और अक्षय कुमार दोनों यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक अनकही वीरता की कहानी, जो सच्ची घटना पर आधारित है, 24 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंच रही है!' एक फैन ने लिखा, 'इंतजार नहीं हो रहा।' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'हम इंतजार कर रहे हैं।'
फिल्म को संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया है और यह 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित है। अक्षय कुमार का किरदार विंग कमांडर ओपी तनेजा के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा, सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। वीर पहारिया इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं और वह फिल्म में शहीद स्क्वाड्रन लीडर अजयमदा बी देवैया का रोल निभाएंगे, जबकि सारा उनकी पत्नी के रूप में दिखाई देंगी।
फिल्म के दो गाने 'मायं' और 'क्या मेरी याद आएगी' को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके बाद, फिल्म का एक और डांस नंबर 'रंग' रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षय, वीर, सारा और निम्रत अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखा रहे हैं। इस गाने को संगीतकार तानिष्क बागची ने कंपोज किया है और गायन के लिए सतिंदर सारताज और ज़हरा एस ख़ाना ने आवाज दी है, जबकि इसके बोल श्लोक लाल ने लिखे हैं।
फिल्म 'स्काई फोर्स' को जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और यह 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे, जब वह अपनी आगामी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग के लिए जयपुर से लौटे थे।