Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jan, 2025 04:13 PM
बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में हैं। फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है।
मुंबई. बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में हैं। फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है।
जॉन अब्राहम ने फिल्म द डिप्लोमैट की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा, साहस और कूटनीति की इस कहानी को जीवन में लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। सात मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं।
इसके साथ ही जॉन ने फिल्म द डिप्लोमैट का नया पोस्टर भी जारी किया। पोस्टर में वह एक शानदार सूट पहने और मूंछें लगाए नजर आ रहे हैं।
शिवम नायर निर्देशित और रितेश शाह लिखित फिल्म द डिप्लोमैट एक सच्ची कहानी पर प्रेरित और देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जेए एंटरटेनमेंट के जॉन अब्राहम, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, वाकाऊ फिल्म्स के राजेश बहल, फॉर्च्यून पिक्चर्स के समीर दीक्षित और जतीश वर्मा, सीता फिल्म्स के राकेश डांग ने किया है।