Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jan, 2025 06:05 PM
. एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी यह फिल्म कुछ घंटों बाद यानी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। ऐसे में वह ज्यादा से ज्याद अपनी फिल्म को प्रमोट करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच हाल...
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी यह फिल्म कुछ घंटों बाद यानी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। ऐसे में वह ज्यादा से ज्याद अपनी फिल्म को प्रमोट करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच हाल ही में कंगना रिलीज से पहले फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंची, जहां वह अपने लुक से सबको इम्प्रेस करती नजर आईं। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान कंगना रनौत पीच कलर की साड़ी के साथ वाइन ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिखीं। इसके साथ उन्होंने गले में हैवी चोकर और कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने।
मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल में वह अपने लुक को कंप्लीट करती दिखीं।
फिल्म के पोस्टर के सामने कंगना एक से बढ़कर एक पोज देती दिखीं और सबको अपने हुस्न का दीवाना बनाती नजर आईं।
बता दें, रिलीज से पहले कंगना की 'इमरजेंसी' बंगलादेश में बैन हो चुकी है। वहीं, अब पंजाब में भी इसकी रिलीज पर बादल मंडराते दिख रहे हैं। एसजीपीसी ने हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर इसकी बैन की मांग की है।