कंगना रनौत ने 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले मां पिताम्बरा मंदिर में किए दर्शन, सामने आई तस्वीरें

Edited By Mehak, Updated: 04 Jan, 2025 04:37 PM

kangana ranaut visited maa pitambara temple

कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के रिलीज़ से पहले मध्यप्रदेश के दतिया स्थित माँ पिताम्बरा मंदिर में पूजा की। कंगना ने मंदिर में दिव्य शिवलिंग के दर्शन किए और इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। फिल्म के प्रमोशन के बीच...

बाॅलीवुड तड़का : अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए मध्यप्रदेश के दतिया जिले स्थित मां पिताम्बरा मंदिर पहुंचीं। इस दौरान वे विधायक उमेश कुमार के साथ थीं। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मंदिर दर्शन के पल साझा किए, जहां वे भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची थीं।

कंगना ने मंदिर के बाहर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे नंगे पांव खड़ी नजर आ रही हैं, और कैप्शन में लिखा, 'आज दतिया में देवी के दर्शन किए।" एक अन्य तस्वीर में कंगना मंदिर के अंदर खड़ी हैं, हंसते हुए पुलिस अधिकारियों से घिरी हुई हैं, और उनके हाथ में एक किताब है।

कंगना ने मंदिर में पूजा भी की और इस स्थान के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, 'यह एक ऐसा दिव्य स्थान है जहां महाभारत के युग में आह्वत्थमा द्वारा एक अलौकिक शिवलिंग स्थापित किया गया था, जिसका हमें भी दर्शन हुआ। ओम नमः शिवाय।"

इस धार्मिक अवसर के लिए कंगना ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर एक शॉल लपेटा था और उन्होंने माला पहन रखी थी। कंगना ने विधायक उमेश कुमार के इंस्टाग्राम पोस्ट को भी री-शेयर किया, जिसमें वे दोनों मंदिर के अंदर एक साथ नजर आ रहे हैं। उमेश कुमार ने पोस्ट में लिखा, 'आज मां पिताम्बरा मंदिर, दतिया, मध्यप्रदेश में @kanganaranaut के साथ दर्शन किए। देवी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।'

PunjabKesari

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'

कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। यह राजनीतिक ड्रामा कंगना द्वारा लिखी, निर्देशित और सह-निर्मित की गई है। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में 1975 से 1977 तक भारत में लगाए गए आपातकाल की 21 महीने की अवधि और इसके दूरगामी प्रभावों को दर्शाया जाएगा। इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से मंजूरी मिल गई है, बशर्ते तीन कट्स किए जाएं और विवादास्पद दावों को प्रमाणित करने के लिए उचित स्रोत दिए जाएं। पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड के प्रमाणन मुद्दों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा कई सिख संगठनों ने भी फिल्म की रिलीज़ का विरोध किया है, उनका कहना है कि फिल्म में सिख समुदाय को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है।

PunjabKesari

कंगना का बयान

फिल्म की रिलीज़ में देरी को लेकर कंगना ने एक कार्यक्रम में कहा, 'यह हमारा इतिहास है जिसे जानबूझकर छिपाया गया है। हमें इसके बारे में नहीं बताया जाता।' उन्होंने आगे कहा, 'हम कब तक सुरक्षित खेलते रहेंगे? मैं इस तरह नहीं सोचती। मुझे कभी नहीं लगा कि लोग भिंडरांवाले को आतंकवादी के रूप में दिखाए जाने पर आपत्ति करेंगे। मुझे मानसिक कष्ट हो रहा है। यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक है। हमें भी नुकसान उठाना पड़ा।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!